हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' की रेस में रानी रामपाल, सीएम ने की वोट कर जीताने की अपील - मनोहर लाल ने रानी रामपाल के लिए मांगे वोट

'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर' के लिए रानी रामपाल को नामित किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर रानी रामपाल को ना सिर्फ बधाई दी, बल्कि देशवासियों से उनके लिए वोट करने की भी अपील की.

manohar lal appeals to vote for rani rampal
'वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर' की रेस में रानी रामपाल

By

Published : Jan 14, 2020, 8:46 AM IST

चंडीगढ़: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और हरियाणा की बेटी रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 के लिए नामित किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर रानी रामपाल को ना सिर्फ बधाई दी, बल्कि देशवासियों से उनके लिए वोट करने की भी अपील की.

सीएम मनोहर लाल ने की वोट की अपील
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'हमारे लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा की बेटी और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 नामित किया गया है.' इसके साथ ही सीएम ने सभी से रानी को वोट देने और विजयी बनाने की भी अपील की.

बता दें कि विश्व हॉकी की संचालन संस्था इंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने भारतीय विमिंस हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को 'वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित किया है.

ये भी पढ़िए:साक्षी मलिक को मिला एशियन चैंपियनशिप का टिकट, ओलंपिक की उम्मीदें बढ़ीं

30 जनवरी तक ऑनलाइन डाले जाएंगे वोट

बता दें कि 25 अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय महासंघों ने इस पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों को नामांकित किया है. एफआईएच ने रानी के शानदार प्रदर्शन और उनकी अगुआई करने की काबिलियत को देखकर उनका नाम इस पुरस्कार के लिए भेजा है. विजेता का फैसला ऑनलाइन वोटिंग द्वारा किया जाएगा जो 30 जनवरी को समाप्त होगी. रानी ने भारत के पहली बार लगातार ओलिंपिक्स क्वॉलिफाई करने में अहम भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details