चंडीगढ़: हर साल 31 मई यानी आज के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत करना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से तंबाकू का इस्तेमाल ना करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं
बता दें कि तंबाकू दुनिया भर में हर साल 70 लाख से ज्यादा मौतों का कारण बनता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राज्यों ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत की थी.
जानलेवा है धूम्रपान करना
सिर्फ धूम्रपान करने वालों को ही नहीं बल्कि उनके साथ बैठने वालों को भी कैंसर का खतरा रहता है. इतना ही नहीं वातावरण में सिगरेट के अवशेषों में 250 से ज्यादा घातक रसायन स्मोकिंग करने के कई घंटों तक रहते हैं.