हरियाणा

haryana

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, साढ़े 5 हजार लोगों को किराया देगी मनोहर सरकार

सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश उत्सव पर पंजाब विधानसभा में एक विशेष सत्र बुलायाा गया था. विशेष सत्र के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये ऐलान किया कि करतारपुर साहिब जाने वालों साढ़े 5 हजारों लोगों के किराये का खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी.

By

Published : Nov 6, 2019, 2:31 PM IST

Published : Nov 6, 2019, 2:31 PM IST

करतारपुर साहिब जाने वाले साढ़े 5 हजार लोगों का किराया हरियाणा सरकार उठाएगी

चंडीगढ़ःगुरुनानक देव जी के 550वीं वर्षगांठ को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा है कि करतारपुर साहिब जाने वालों साढ़े 5 हजारों लोगों का किराया हरियाणा सरकार उठायेगी. सीएम ने कहा कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जनता को इसका लाभ मिलेगा.

सीएम ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि करतारपुर साहिब जाने वाले हरियाणा के साढ़े 5 हजार लोगों के बस और ट्रेन का किराया सरकार देगी. सीएम ने कहा कि पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से जिला उपायक्त के माध्यम से आवेदन दिए जा सकते हैं. सीएम ने कहा कि गुरुनानक देव जी के 550वें वर्षगांठ की उपलक्ष्य पर सरकार ने ये फैसला लिया है, ताकि भक्त पूरी सहुलियत के साथ करतारपुर साहिब जाकर दर्शन कर सकें.

कॉरिडोर की उपराष्ट्रपति ने की सराहना
वहीं पंजाब विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पंजाबी भाषा मे अपना भाषण शुरू किया. उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुरु श्री नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सिख समुदाय के लोगों को बधाई दी. उन्‍होंने करतारपुर कॉरिडोर का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि ये कॉरिडॉर पूरे विश्‍व को शांति, बंधुत्‍व, सद्भावना और इंसानियत का संदेश देगा.

साढ़े 5 हजार लोगों का किराया भरेगी खट्टर सरकार

ये भी पढ़ेंः जानिए विधानसभा की कार्यवाही में मुख्यमंत्री ने क्या-क्या घोषणाएं की ?

पंजाब-हरियाणा विधानसभा में विशेष सत्र
गुरु श्री नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्‍य में पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया. सत्र में उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह मौजूद रहे. विशेष सत्र में उपराष्‍ट्रपति, पूर्व पीएम के अलावा पंजाब के राज्यपाल वीपी बदनोर, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर‍ सिंह सहित कई दिग्‍गज नेता मौजूद रहे.

करतारपुर साहिब

सिखों का सबसे पवित्र स्थान करतारपुर करीब 20 साल बाद सूर्खियों में छाया हुआ है. करतारपुर पाकिस्तान में स्थित है, जहां सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन का अंतिम समय बिताया था. आज उसी स्थान पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा है. करतारपुर साहिब के बारे में पहली बार साल 1998 में भारत ने पाकिस्तान से बातचीत की थी और उसके 20 साल बाद ये मुद्दा फिर गर्म है. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त यह गुरुद्वारा पाकिस्तान में चला गया था. तभी से हिंदुस्तान से जाने वाले भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

करतारपुर साहिब कॉरिडोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में स्थित श्री करतारपुर साहिब को जाने वाले करतारपुर कॉरिडोर का आठ नवंबर को उद्घाटन करेंगे. साल 2018 नवंबर में, भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारे को स्थापित करने को लेकर सहमत हो गए थे. कॉरिडोर पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर में स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा. इस कॉरिडोर से भारतीय सिख यात्री बिना वीजा के सिर्फ परमिट लेकर करतारपुर साहिब जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details