चंडीगढ़: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण 29 हजार के करीब पहुंच चुका है और पुलिस से लेकर नेताओं तक को अपना शिकार बना रहा है. इसी बीच खबर आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हल्का बुखार और गले में खरास की शिकायत है.
वहीं इस बीच राजनेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज ने भी केजरीवाल के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है. सीएम मनोहर लाल ने लिखा कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि डियर अरविंद केजरीवाल गेट वेल सून. बता दें कि बुखार और गले में खराश को कोरोना का लक्षण माना जाता है. इसी आशंका को देखते हुए कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे. बताया जा रहा है कि कल दोपहर से उन्हें हल्का बुखार हुआ था, उसके बाद गले में खरास शुरू हुआ. कल दोपहर बाद से ही मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर रखा है. वहीं अरविंद केजरीवाल कल अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में सोमवार को मिले 142 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस पहुंचे 3081
गौरतलब है कि हरियाणा और दिल्ली सरकार के मंत्रियों में सियासी बहस देखने को मिलती रही है. हाल ही में केजरीवाल के दिल्ली बॉर्डर सील करने पर अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई थी. विज ने कहा था कि केजरीवाल हमेशा केंद्र के फैसलों को उल्टा चलते हैं. उन्होंने केजरीवाल के इस फैसले को राजनैतिक एजेंडा तक करार दिया था. वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.