हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में राशन कार्ड बांटेंगे मुख्यमंत्री, जन आशीर्वाद यात्रा का एक दिन का विराम - जन आशीर्वाद यात्रा का एक दिन का विराम

आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के पहले चरण के बाद रेस्ट पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री पंचकूला में बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड वितरण करने पहुंचेंगे.

पंचकूला में राशन कार्ड वितरण करेंगे मुख्यमंत्री

By

Published : Aug 21, 2019, 9:40 AM IST

चंडीगढ़ःमंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का पहला चरण खत्म हो गया. 18 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के बाद बुधवार को एक दिन का विराम रहेगा. गुरुवार से जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत होगी.

राशन कार्ड वितरण करेंगे सीएम

बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के पहले चरण के बाद रेस्ट पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री पंचकूला में बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड वितरण करने पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम बुधवार दोपहर 2 बजे पंचकूला में मौजूद रहेंगे. हालांकि इस दौरान उनके साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री करण देव कम्बोज भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

सीएम की जन आशीर्वाद रैली
हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव को लेकर रैलियों और जनसभाओं का दौर भी शुरू हो चुका है. मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी नेता खुद जाकर जनता से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है. बीते 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की, जो 8 सितंबर तक चलेगी. इस यात्रा के दौरान सीएम हरियाणा की 90 विधानसभाओं का दौरा करेंगे.

विपक्ष ने भी शुरू की तैयारी
हरियाणा के लोकसभा चुनाव के बाद अब सत्‍ता की नई जंग शुरू होगी. लोकसभा चुनाव हार का स्वाद चख चुके विपक्षी दलों ने अब नए सिरे से हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करने वाले इन दलों को अब किसी चमत्कार की आस है. अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जहां अपना प्रदर्शन पहले से अधिक बेहतरीन करने की लड़ाई लड़ेगी. वहीं कांग्रेस और इनेलो सत्ता वापसी की लड़ाई लड़ेंगे इसके अलावा जजपा, आप, बसपा और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नेताओं की कोशिश अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की होगी. इसके साथ ही बीजेपी को पीछे धकेलने की होगी. चुनाव नजदीक आने पर इन दलों द्वारा बीजेपी के विरुद्ध महागठबंधन खड़ा करने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details