हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक होंगी मनीषा चौधरी - चंडीगढ़ एसएसपी ट्रैफिक मनीषा चौधरी

चंडीगढ़ शहर को पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक मिली हैं. 2011 बैच की आईपीएस मनीषा चौधरी पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक होंगी.

Manisha Chaudhary will be the first woman SSP traffic of Chandigarh
Manisha Chaudhary will be the first woman SSP traffic of Chandigarh

By

Published : Aug 2, 2020, 3:19 PM IST

चंडीगढ़: मनीषा चौधरी चंडीगढ़ शहर की पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक होंगी. 2011 बैच की आईपीएस मनीषा चौधरी अभी पानीपत में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस पद पर तैनात हैं. हरियाणा सरकार की तरफ से एसएसपी के लिए आए तीन अफसरों में यूटी प्रशासन ने मनीषा चौधरी का नाम फाइनल कर एमएचए को भेज दिया है.

मनीषा चौधरी होंगी पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक

बता दें कि मनीषा चौधरी हिसार सहित कई जिलों में एसपी रह चुकी हैं. पहले वह क्राइम अगेंस्ट वुमेन सेल में पंचकूला की एसपी भी रही हैं. 29 जुलाई को 2006 बैच के आईपीएस शशांक आनंद को तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के बाद रिलीव किया गया था. जिसके बाद अभी इसका टेंपरेरी चार्ज एसपी हेडक्वार्टर और क्राइम ब्रांच आईपीएस मनोज कुमार मीणा के पास है.

हरियाणा सरकार ने भेजे थे तीन नाम

चंडीगढ़ में एसएसपी यूटी पंजाब और एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी हरियाणा कैडर के आइपीएस अधिकारी बनते हैं. इसके लिए हरियाणा सरकार ने तीन नाम भेजे थे, जिसमें 2010 बैच के आईपीएस सुरेंदर पाल सिंह, 2011 बैच के आईपीएस वीरेंद्र सिंह और मनीषा चौधरी शामिल थे.

इतनी बड़ी होगी जिम्मेदारी

चंडीगढ़ शहर में सबसे ज्यादा वीआइपी मूवमेंट हरियाणा-पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, राज्यपाल सहित आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की होती है. सबसे ज्यादा पुलिस फोर्स वीआईपी मूवमेंट ड्यूटी में तैनात की जाती है. एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी के कंधे पर सभी की जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की पालना पर भी पैनी नजर रखनी होती है.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में हुड्डा की सूखी चौधर खत्म करके बरोदा को दिलाएंगे असली चौधर- दिग्विजय चौटाला

गौरतलब है कि चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी यूटी पंजाब कैडर से 2008 बैच की आइपीएस नीलांबरी विजय जगदले का इसी महीने कार्यकाल खत्म हो रहा है. इससे पहले पंजाब सरकार ने पैनल में 2011 बैच के आईपीएस विवेक शील सोनी, 2010 बैच के आईपीएस डॉ. केतन पाटिल और 2009 बैच के आईपीएस कुलदीप चहल का नाम भेजा था, जिसमें यूटी प्रशासन ने आईपीएस विवेक शील सोनी का नाम तय करके भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details