चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे (Chandigarh Municipal Corporation Election Result) सबके सामने आ गए हैं. इन चुनावों में पहली बार निगम चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी (AAP in chandigarh) ने शानदार प्रदर्शन किया है और उसके सबसे ज्यादा 14 पार्षद जीतने में कामयाब हुए हैं. वहीं सत्ता में रही बीजेपी के 12 पार्षद जीतने में सफल हुए हैं जबकि कांग्रेस के 8 पार्षद ही जीत पाए हैं. जबकि एक पार्षद शिरोमणि अकाली दल की झोली में गया है.
चुनाव नतीजों के बाद जीत से गदगद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चंडीगढ़ में (Manish Sisodiya in chandigarh) प्रेसवार्ता कर कहा कि पंजाब के लोग आगामी चुनावों में आप को एक मौका देने के लिए दृढ़ हैं. पंजाब के लोगों ने आप को एक मौका देने का फैसला किया है क्योंकि वे कांग्रेस और अकाली दल से थक चुके हैं. उन्होंने कहा कि हर कोई आप के शासन के बारे में बात करता है क्योंकि पार्टी क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित करती है. सिसोदिया के अनुसार आप ने दिल्ली में अपने शासन मॉडल के साथ इतिहास लिखा क्योंकि देश भर के नेता दिल्ली के मॉडल के बारे में जानने के लिए केजरीवाल से संपर्क करते हैं. चंडीगढ़ में आज की जीत दिल्ली के शासन के मॉडल की सराहना करने का एक उदाहरण है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए जोड़-तोड़ में लगी सभी पार्टियां, जानिए क्या बन रहे समीकरण