हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक जीतने के बाद बीजेपी ने मनीष ग्रोवर को अब इन 4 सीटों की दी जिम्मेदारी - chandigarh news

बीजेपी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है. पार्टी ने रणनीति के अनुसार बड़े नेताओं को विधानसभा सीटों का टारगेट देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर को भी चार विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है.

मनीष ग्रोवर, राज्यमंत्री

By

Published : Jul 9, 2019, 11:41 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल धीरे-धीरे बनना शुरू हो गया है. चुनाव में अब 100 दिनों से भी कम का समय बचा है. चुनाव के नजदीक आते देख भाजपा ने उन सीटों पर अपनी निगाहे गड़ा दी हैं जिन पर पार्टी की स्थिति कमजोर है. ऐसी ही कई सीटों को पार्टी ने चिन्हित कर अपने विरोधी दलों को कमजोर करना शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए प्रदेश संगठन ने लोकसभा की रोहतक सीट को भाजपा की झोली में डालने में अहम योगदान देने वाले राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर की ड्यूटी लगाई है. पार्टी ने मनीष ग्रोवर को फिरोजपुर झिरका, सिरसा, हांसी और फरीदाबाद की जिम्मेवारी सौंपी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

मनोष ग्रोवर को इन 4 सीटों की मिली जिम्मेदारी

इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश संगठन ने चार जगहों की जिम्मेदारी दी है. जिसमें फिरोजपुर झिरका, सिरसा, फरीदाबाद और हांसी में जाकर मुझे संगठन को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद पन्ना प्रमुखों की सूची तैयार करने के साथ-साथ चारों सीटें पार्टी की झोली में डालने की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने कहा कि मैं आशावादी इंसान हूं, इसलिए रोहतक सीट पर सकारात्मक परिणाम आए थे. मैंने 2016 में रोहतक सीट पर जीत का दावा किया था, तब इस बात का मजाक उड़ाया जाता था और परिणाम सबके सामने है. इसी तरह अब जब चार जगहों की जिम्मदारी मुझे दी गई है तो उस पर भी पार्टी को जीत जरूर मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details