चंडीगढ़:नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने हरियाणा में करीब 64 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं. ईडी की ओर से जब्त की गई ये संपत्ति नेशनल हेराल्ड और असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से संबंधित हैं.
हुड्डा ने हरियाणा को लूटा, अब जनता और कानून सिखा रहे हैं सबक- ग्रोवर - HARYANA
भूपेंद्र हुड्डा पर हुई ईडी की कार्रवाई पर बोलते मनीष ग्रोवर ने कहा कि जिस इंसान ने प्रदेश को लूटने का काम किया. उसे अब जनता और कानून दोनों सबक सिखा रहे हैं.
जनता सिखा रही है हुड्डा को सबक- ग्रोवर
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हुई कार्रवाई पर राजनीतिक प्रतक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने पूर्व सीएम पर निशाना साधा. ग्रोवर ने कहा कि जिस इंसान ने प्रदेश की जनता को लूटा, उसे जनता और कानून अब सबक सिखा रहे हैं.
'पिता-पुत्र को हुआ अहंकार'
लोकसभा चुनाव में मिली हार पर बोलते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि रोहतक से जनता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे को चुना, लेकिन पिता-पुत्र दोनों को अहंकार हो गया था. जिन्हें अब जनता ने ही सबक सिखाया है. मनीष ग्रोवर ने हुड्डा पर रोहतक की जनता की पीठ पर छुरा घोंपने का भी आरोप लगाया.