चंडीगढ़/ नई दिल्ली: 11 साल से अपनी गिरफ्तारी से बच रहे घोषित अपराधी को दिल्ली की मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की पहचान सुरेश उर्फ पप्पू के रूप में हुई है.
हरियाणा के झज्जर से किया गिरफ्तार
नई दिल्ली के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत अपराधी सुरेश को सब इंस्पेक्टर अजय सिंह, एएसआई इंदर सिंह, रितुल कुमार और हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह की पुलिस टीम ने हरियाणा के झज्जर गिरफ्तार किया है.