यमुनानगर: शहर यमुनानगर थाना क्षेत्र की कालोनी निवासी महिला ने रजत नाम के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप है कि आरोपित उसकी फोटो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. इसके बदले में पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है. आरोपित पर पहले भी छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज है. शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज किया.
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, महिला को कालोनी का रजत 27 जनवरी से मोबाइल पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है. इससे पहले भी वह छेड़छाड़ कर चुका था. जिस पर थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इसके बावजूद आरोपित बाज नहीं आ रहा. आरोपित के पास महिला की अश्लील फोटो है.
ये पढें-अगर ऑक्सीमीटर ऐप कर रहें हैं सर्च तो हो जाइए सावधान, ऐसे साइबर क्रिमिनल बना रहे हैं शिकार
इन फोटो को आरोपित ने महिला के भाई और उसके जानकारों को भेजकर बदनाम कर दिया. अब दोबारा इन फोटो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है. आरोपित धमकी दे रहा है कि उसके साथ शादी करें या फिर पांच लाख रुपये दे. इस बारे में आरोपित के स्वजनों से बात की, तो वह भी उसका ही साथ दे रहे हैं. जांच अधिकारी शिमला रानी का कहना है कि आरोपित रजत के खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेल करने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़िए:गांव में कोरोना संक्रमण की जड़ तक पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार कराएगी सर्वे