हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HC में सुनवाई के बीच जूही चावला को देख गाना गाने लगा एक शख्स, भड़क गए जज साहब - गीत गुनगुनाना दिल्ली हाईकोर्ट

5जी मोबाइल को लांच करने से रोकने की मांग करने वाली फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (actress Juhi Chawla) की याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति जूही चावला द्वारा फिल्मों में गाया गया गीत गुनगुनाने (People started singing) लगा. कोर्ट ने उसे बाहर निकालने का आदेश दिया.

Delhi High Court juhi chawla 5G plea
Juhi Chawla

By

Published : Jun 2, 2021, 7:48 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्लीः 5जी मोबाइल को लांच करने से रोकने की मांग करने वाली फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (actress Juhi Chawla) की याचिका पर सुनवाई के दौरान बुधवार को एक व्यक्ति जूही चावला की फिल्मों का गीत गुनगुनाने लगा. हाईकोर्ट की ओर से, उसे सुनवाई से बाहर निकालने के बावजूद, वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दोबारा जुड़ गया और एक दूसरा गाना गाने लगा.

सुनवाई से जुड़ते ही गाना गुनगुनाने लगा

दरअसल, जैसे ही वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई शुरू हुई. एक व्यक्ति जूही चावला की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' का गाना 'घूंघट की आड़ से दिलबर का' गीत गाने लगा. इसके बाद जस्टिस जेआर मिधा ने कहा कि उस व्यक्ति को म्यूट किया जाए, जो गाना गा रहा है. उसके बाद थोड़ी देर और सुनवाई आगे बढ़ी, तो फिर वह व्यक्ति दोबारा सुनवाई में जुड़ गया और गाना गाने लगा 'लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है'.

ये भी पढ़ें-Sagar Murder Case: सुशील पहलवान की रोहिणी कोर्ट में पेशी, पुलिस ने की रिमांड बढ़ाने की मांग

इसके बाद कोर्ट ने उसे दोबारा हटा दिया. फिर कोई दूसरा व्यक्ति गाना गुनगुनाने लगा 'मेरी बन्नो की आएगी बारात'. इस बार कोर्ट नाराज हो गई और आईटी डिपार्टमेंट को निर्देश दिया कि गाना गुनगुनाने वाले व्यक्ति की पहचान करो और दिल्ली पुलिस से जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जस्टिस मिधा ने कोर्ट मास्टर को निर्देश दिया कि वो दिल्ली पुलिस को, उस व्यक्ति का ब्यौरा दे. जिसने बीच सुनवाई में खलल डालने की कोशिश की.

जूही चावला के फोटो प्रदर्शित करने लगे

सुनवाई के दौरान कुछ लोग जूही चावला की फोटो मोबाइल पर प्रदर्शित करने लगे. बता दें कि, जूही चावला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 5जी मोबाइल को लांच करने से रोकने की मांग की है. जूही चावला ने कहा कि 5जी लांच होने से, इससे होने वाली विकिरणें, लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है.

याचिका में कहा गया है कि 5जी उपकरणों से रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य के खराब होने की आशंका है. जूही चावला ने इस पर एक अध्ययन के हवाले से कहा है कि ये तकनीक काफी नुकसानदायक है. याचिका में कहा गया है कि ऐसा कोई अध्ययन नहीं किया गया है, जो ये बता सके कि 5जी तकनीक मनुष्य के लिए सुरक्षित है. ऐसे में इस तकनीक को लांच करने से रोका जाए.

ये भी पढ़ें-परीक्षाएं रद्द होने से बच्चों को भविष्य में होगा नुकसान? छात्रों के ऐसे सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं शिक्षाविद आशीष कपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details