चंडीगढ़:सेक्टर-36 के मकान नंबर-25 में अकेले रह रहे 55 साल के व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान 55 साल के सुभाष के रूप में हुई है. जिस व्यक्ति की मौत हुए है, वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला है. सुभाष नाम का ये व्यक्ति बीबीएमबी में बतौर चपरासी कार्यरत था.
इस व्यक्ति की मौत से आसपास के इलाके में हलचल मच गई है. लोगों को शक है कि कहीं व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से तो नहीं हुई है. हालांकि मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर व्यक्ति के शव से सैंपल ले लिया है, ताकि उसका कोरोना का टेस्ट करवाया जा सके.