हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में संदिग्ध हालात में 55 साल के व्यक्ति की मौत, कोरोना टेस्ट को भेजे सैंपल - चंडीगढ़ की खबर

चंडीगढ़ में एक 55 साल के व्यक्ति का शव घर में मिला है. ये व्यक्ति बीबीएमबी में चपरासी का काम करता था. फिलहाल शक के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई?

man found dead in house in chandigarh
man found dead in house in chandigarh

By

Published : May 20, 2020, 9:19 PM IST

चंडीगढ़:सेक्टर-36 के मकान नंबर-25 में अकेले रह रहे 55 साल के व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान 55 साल के सुभाष के रूप में हुई है. जिस व्यक्ति की मौत हुए है, वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला है. सुभाष नाम का ये व्यक्ति बीबीएमबी में बतौर चपरासी कार्यरत था.

इस व्यक्ति की मौत से आसपास के इलाके में हलचल मच गई है. लोगों को शक है कि कहीं व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से तो नहीं हुई है. हालांकि मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर व्यक्ति के शव से सैंपल ले लिया है, ताकि उसका कोरोना का टेस्ट करवाया जा सके.

ये भी पढ़े:- सवारियों की कमी की वजह से सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द

बताया जा रहा है कि सुभाष बीबीएमबी में बतौर चपरासी काम करता था. सुभाष दो दिन से ऑफिस भी नहीं जा रहा था. इस पर जानकारों ने उसके आसपास से जानकारी लेने का प्रयास किया.

मौके पर पता चला कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. बाद में अंदर उसका शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details