चंडीगढ़:लॉकडाउन के चलते सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान पशु भी परेशान हो रहे हैं. गरीबों और जरुरतमंदों को सरकार और सामाजिक संस्थाएं भोजन उपलब्ध कर रहे हैं, लेकिन पशुओं को भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो खुद के लिए खाने का इंतजाम करने के साथ ही पक्षियों को भी खाना खिला रहे हैं.
चंडीगढ़ का रहने वाला एक शख्स ऐसा भी है, जिसके खुद के पास खाने के लिए भोजन नहीं है और ना ही जेब में घर जाने के लिए पैसे हैं, बावजूद इसके वो बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी दे रहा है. पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने वाले शख्स ने बताया कि वो मिस्त्री का काम करता है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से उसके पास काम नहीं है. उसे तो सरकार और प्रशासन की ओर से खाना मिल जाता है, लेकिन पक्षियों के भूखे प्यासे दाने के लिए भटकते हैं.