हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2022: हरियाणा सहित पूरे देश में मकर संक्रांति की धूम, प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने दी बधाई - सीएम मनोहर लाल ने दी मकर संक्रांति की बधाई

देशभर में आज मकर संक्रांति का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा (Makar Sankranti 2022) है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित हरियाणा के कई नेताओं ने जनता को संक्रांति की बधाई दी है.

CM Manohar Lal Wishes Makar Sankranti
मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Jan 14, 2022, 10:32 AM IST

चंडीगढ़: मकर संक्रांति का त्योहार अलग-अलग राज्यों में खिचड़ी, बिहु, पोंगल या उतरायण आदि नामों से जाने जाना जाता है.फसलों का यह त्योहार देशभर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू परंपरा के अनुसार सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं और मकर संक्रांति सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. मकर सक्रांति के इस मौके पर हरियाणा के दिग्गज नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की की बधाई दी (CM Manohar Lal Wishes Makar Sankranti) है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सम्पूर्ण राष्ट्र में साम्प्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक ताना-बाना और सुदृढ़ हो व सभी का जीवन सुख-समृद्धि, धन-धान्य एवं अच्छे स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो. मैं ऐसी कामना करता हूँ. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना का यह पर्व आपके जीवन में सूर्य की सात्विक ऊर्जा की तरह उन्नति और सुख-समृद्धि लेकर आए.

दुष्यंत चौटाला द्वारा किया गया ट्वीट

दुष्यंत चौटाला के अलावा विपक्षी दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. हुड्डा के अलावा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमार सैलजा ने भी संक्राति की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि देश में सुख व समृद्धि आए तथा आपसी सौहार्द बना रहे.

हुड्डा द्वारा किया गया ट्वीट

ये भी पढ़ें-हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी की धूम, सीएम और डिप्टी सीएम ने दी बधाई

पूरे प्रदेश में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हालांकि कोरोना की वजह से त्योहार में थोड़ा फीकापन दिख रहा है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देवता के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही एक माह से चला आ रहा खरमास भी समाप्त हो जाता है. मकर संक्रांति के अगले दिन से सभी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम भी शुरू कर दिए जाते हैं.

कुमारी शैलजा द्वारा किया गया ट्वीट

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details