चंडीगढ़: मकर संक्रांति का त्योहार अलग-अलग राज्यों में खिचड़ी, बिहु, पोंगल या उतरायण आदि नामों से जाने जाना जाता है.फसलों का यह त्योहार देशभर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू परंपरा के अनुसार सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं और मकर संक्रांति सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. मकर सक्रांति के इस मौके पर हरियाणा के दिग्गज नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की की बधाई दी (CM Manohar Lal Wishes Makar Sankranti) है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सम्पूर्ण राष्ट्र में साम्प्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक ताना-बाना और सुदृढ़ हो व सभी का जीवन सुख-समृद्धि, धन-धान्य एवं अच्छे स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो. मैं ऐसी कामना करता हूँ. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना का यह पर्व आपके जीवन में सूर्य की सात्विक ऊर्जा की तरह उन्नति और सुख-समृद्धि लेकर आए.
दुष्यंत चौटाला के अलावा विपक्षी दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. हुड्डा के अलावा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमार सैलजा ने भी संक्राति की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि देश में सुख व समृद्धि आए तथा आपसी सौहार्द बना रहे.