चंडीगढ़:फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बी.कॉम की छात्रा निकिता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है, जो क्राइम ब्रांच की अगुवाई में तफ्तीश करेगी. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्य आरोप तौसीफ के चाचा ने मीडिया में आकर सफाई दी है.
मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा जावेद अहमद बसपा की टिकट सोहना विधानसभा का चुनाव लड़े चुके हैं. उनसे जब इस पूरे घटनक्रम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले को लव जिहाद से जोड़ना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि इस मामले को धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. इन बच्चों को धर्म का बिल्कुल ज्ञान नहीं है.
ये भी पढे़ं-तौसीफ ने कबूला, निकिता की दूसरी जगह होने वाली थी शादी इसलिए मारी गोली- सूत्र
जावेद अहमद ने कहा कि हमें पीड़ित परिवार के साख खड़ा होना चाहिए. मरने वाली बेटी हमारी बेटी है. वो इस समाज की बेटी है. साथ पढ़ते थे ये (आरोपी तौसीफ और मृतक निकिता) बच्चे. अगर दोनों ही बच्चे अलग समाज से ताल्लुक रखते थे, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद और धर्म की बातों में यकीन नहीं रखते.
जावेद अहमद ने कहा कि तौसीफ और निकिता दोनों ही बचपन से साथ पढ़े हैं. ये दोनों पांचवीं या 7वीं कक्षा से साथ पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ही परिवारों में काफी अच्छे संबंध रहे हैं. दोनों ही घर आ जाना करते थे. मृतका का परिवार बहुत अच्छा है. जावेद अहमद ने कहा कि मृतका के मां और पिता दोनों ही सज्जन लोग हैं.
2018 में किस बात को लेकर हुआ था समझौता?