हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नाइजीरिया के पास 18 भारतीयों समेत समुद्री जहाज का अपहरण, महेंद्रगढ़ का युवक भी शामिल - नाइजीरिया समुद्री जहाज का अपहरण

नाइजीरिया के पास एक मालवाहक समुद्री जहाज का अपहरण कर लिया गया है. जहाज में करीब 19 लोग सवार थे. जिसमें 18 भारतीय शामिल हैं. अपह्रत 18 भारतीयों में एक युवक महेंद्रगढ़ के डेरोली अहीर गांव का रहने वाला है. जहाज के अपहरण की सूचना के बाद से जय सिंह के परिजन काफी परेशान हैं.

cargo ship kidnapped
नाइजीरिया के पास 18 भारतीयों समेत समुद्री जहाज का अपहरण

By

Published : Dec 10, 2019, 10:10 AM IST

महेंद्रगढ़ःसोमवार को समुद्री लुटेरों ने नाइजीरिया के पास एक मालवाहक समुद्री जहाज का अपहरण कर लिया है. जहाज में करीब 19 लोग सवार थे. जिसमें 18 भारतीय शामिल हैं. अपहरण 18 भारतीयों में एक युवक महेंद्रगढ़ के डेरोली अहीर गांव का रहने वाला है.

जहाज के अपहरण की सूचना के बाद से जय सिंह के परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों ने कहा कि उन्हें सरकार और कंपनी पर पूरा भरोसा है. सरकार इस मामले में गंभीरता से काम करेगी और सभी को लुटेरों के कब्जे से जल्द आजाद कराएगी.

3 अगस्त को जहाज हुआ था रवाना

डेरोली अहीर निवासी जय सिंह पिछले कई दिनों से मुंबई की एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बतौर मर्चेंट नेवी थर्ड ग्रेड इंजीनियर के पद तैनात है. डेरोली अहीर गांव निवासी जय सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा जय सिंह 2012 से मर्चेंट नेवी में काम कर रहा है. वो एंग्लो ईस्टर्न शिप कंपनी में दो सालों से काम कर रहा है. 3 अगस्त को एंग्लो कंपनी का जहाज पेट्रोल लाने के लिए नाइजीरिया के लिए रवाना हुआ था. जहाज में 19 लोग सवार हैं, जिनमें 18 भारतीय हैं.

कब हुआ था अपहरण

जानकारी के मुताबिक जहाज जब मंगलवार 3 दिसंबर की रात को नाइजीरिया तट के पास पहुंचा तो समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के झंडे वाले वीएलसीसी, एनएवीई कान्स्टलेशन जहाज पर हमला कर उसका अपहरण कर लिया था. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर की सुबह कंपनी के वेलफेयर ऑफिस से उनके पास जहाज के अपहरण होने का फोन आ गया था. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी.

बेटे के लिए परेशान परिवार
जहाज के अपहरण की खबर के बाद से जय सिंह का परिवार परेशान है. छोटी बहन सुमन ने खाना ही कम कर दिया है. रात भर बेटे की सलामती के लिए दुआ करती रहती हैं. जय सिंह अपने माता-पिता का इकलौते बेटे हैं. करीब 25 वर्षीय जय सिंह अविवाहित है. छोटी बहन बीएससी में पढ़ रही है. सुरेंद्र सिंह गांव में खेतीबाड़ी का काम करते हैं. वो गांव के पंच रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः विदेश में नौकरी के नाम पर बेच दी जमीन-जायदाद, अब हुए ठगी का शिकार

अपहरण से कुछ घंटे पहले आया था कॉल
पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया अपहरण के करीब पांच घंटे पहले ही जय सिंह ने उनको कॉल किया था. इस दौरान पिता को मां का ख्याल रखने के लिए कहा था. साथ छोटी बहन को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही थी. लगभग 15 से 20 मिनट तक उसकी परिवार वालों से बातचीत हुई थी. जय सिंह ने कहा कि मैं ठीक हूं.

सरकार पर पूरा भरोसा
परिवार को भारत सरकार एवं कंपनी पर पूरा भरोसा है. जय सिंह के पिता सुरेंद्र ने कहा जहाज को छुड़वाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है. सोमवार को उनके घर पर दिल्ली से भारत सरकार के कर्मचारी आए थे. उन्होंने भी यही आश्वासन दिया कि भारत सरकार मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है. इस पर लगातार अपना काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details