हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

9 लग्जरी गाड़ियों के साइड मिरर तोड़कर फरार हुए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - haryana news in hindi

चोर बीएमडब्ल्यू, फार्च्यूनर, इनोवा समेत नौ लग्जरी गाड़ियों के साइड मिरर चोरी कर फरार हो गए. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चोरों ने चुराए लग्जरी गाड़ियों के साइड मिरर

By

Published : Sep 14, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Sep 14, 2019, 1:05 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-32डी में अज्ञात चोर BMW, फार्च्यूनर, इनोवा समेत नौ लग्जरी गाड़ियों के साइड मिरर चोरी कर फरार हो गए. हैरानी की बात है कि चोर खुद एक लग्जरी कार में सवार होकर आए थे. आरोपियों की हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. मामले की सूचना पर पहुंची सेक्टर-34 थाना पुलिस महज डीडीआर दर्ज कर फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.

BMW से इनोवा तक की गाड़ियां शामिल

इनमें बीएमडब्लू, फार्च्यूनर, इनोवा समेत अन्य मंहगी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. इनके साइड मिरर की कीमत दो हजार से पांच हजार के बीच की बताई गई है. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. मौके पर पीसीआर और सेक्टर-34 थाना पुलिस पहुंची और सभी पीड़ितों का बयान दर्ज किया, हैरानी की बात है कि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बजाए महज डीडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है.

चोरों ने चुराए लग्जरी गाड़ियों के साइड मिरर, देखें वीडियो

ये भी पढ़े- पंचकूला: पुलिस ने पकड़ा चोरी के मोबाइल का जखीरा, बरामद किए 62 मोबाइल फोन

सीसीटीवी में घटना कैद

वारदात के बाद पूरे एरिया में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस तरह की चोरी उनके एरिया में पहली बार हुई है. वहीं घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तो चोरों की हरकत सबके सामने आ गई. चोरी करने वाला सफेद रंग की कार की पिछली वाली सीट पर बैठा था. उसने गली में खड़ी लग्जरी गाड़ियों को देखकर कुछ ही सेकेंड में वारदात को अंजाम दे डाला. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर दो या फिर उससे ज्यादा थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 14, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details