चंडीगढ़: बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. प्रदेश के सीएम मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और अन्य पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी विभिन्न प्रदेशों में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं. इस बार हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों में से अंबाला की सीट बीजेपी के लिए कई मायनों में अधिक महत्वपूर्ण और चुनौती भरी रह सकती है. इसका कारण अंबाला सीट से सांसद रहे रतनलाल कटारिया का निधन होना है. उनके बाद अंबाला लोकसभा सीट पर कौन चेहरा अधिक प्रभावी साबित हो सकता हौ, इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत प्रदेश प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी, राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब और संगठन मंत्री और अन्य पदाधिकारी मंथन में जुटे हैं.
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचकूला में रोड शो कर गिनाईं उपलब्धियां: 4 जनवरी को पंचकूला पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारियों संबंधी निर्देश दिए. इसके बाद जेपी नड्डा को पंचकूला में रोड शो तक भी करना पड़ा. इस दौरान जेपी नड्डा ने प्रदेश वासियों को मनोहर लाल सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी योजनाओं/परियोजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं. लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी नीतियों और योजनाओं का लाभ आखिरी कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. इसी भरोसे के साथ उन्होंने हरियाणा लोकसभा की सभी दस सीटों पर जीत मिलने का दावा किया.
शुरुआती चरण पर ही अंबाला लोकसभा सीट पर किया फोकस: एक ओर बीजेपी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर मजबूती के साथ जीत हासिल करने की तैयारी है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के लिए अब खाली पड़ी अंबाला की सीट अत्यधिक महत्वपूर्ण हो चुकी है. क्योंकि अंबाला सीट से बड़ी जीत हासिल कर चुके दिवंगत सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के बाद पार्टी ऐसा दूसरा चेहरा तलाश रही है, जिसके बूते जीत की ताल ठोकी जा सके. यही कारण है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल और अन्य पदाधिकारी लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण पर ही अंबाला पर फोकस किए हुए हैं. अंबाला लोकसभा सीट के अंतर्गत नौ विधानसभा आती हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांसदों और विधायकों के साथ की बैठक: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा पंचकूला स्थित बीजेपी के कार्यालय पंच कमल में सभी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी के अलावा संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.