पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के पास 2 हथियार
सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास तीन हथियार हैं. चुनाव नामांकन में उन्होंने 50 हजार रुपए की एक रिवाल्वर और एक पिस्टल दिखाई है. इन दोनों की कीमत भी उन्होंने 50-50 हजार रुपए बताई गई है.
सोनीपत से उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास हथियारों का ब्यौरा अवतार भड़ाना भी तीन हथियारों के मालिक
कांग्रेस से फरीदाबाद प्रत्याशी और पूर्व MP अवतार सिंह भड़ाना के पास एक रिवाल्वर, 1 राइफल और 1 मैगजीन है. उन्होंने इनकी कीमत 80 हजार रुपए बताई है.
कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के पास हथियारों का ब्यौरा कैप्टन अजय यादव के पास पिस्टल और रिवाल्वर
गुड़गांव सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव के पास भी दो हथियार हैं. उनके पास 32 बोर की एक पिस्टल है, जिसकी कीमत 95 हजार है. इसके साथ-साथ 32 बोर की एक रिवाल्वर भी है, जो 90 हजार रुपए की है.
कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव के पास हथियारों का ब्यौरा कृष्णपाल गुर्जर के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल
फरीदबाद से भाजपा उम्मीदवार कृषणपाल गुर्जर के पास के पास दो हथियार हैं. इन में एक रिवाल्वर और एक राइफल मौजूद है.
बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के पास हथियारों का ब्यौरा MP धर्मबीर सिंह के पास है पिस्टल और गन
भिवानी सीट से भाजपा के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के पास 32 बोर की पिस्टल है. इस पिस्टल की कीमत 50 हजार रुपए है. इसके साथ-साथ एक 12 बोर की गन भी है.
निवर्तमान सांसद धर्मबीर सिंह के पास हथियारों का ब्यौरा जजपा के उम्मीदवार भी नही पीछे
जजपा के कुरुक्षेत्र सीट पर मैदान में खड़े उम्मीदवार जयभगवान शर्मा (डीडी) के पास ही हथियार हैं. वे 315 बोर की राइफल रखते हैं, जिसकी कीमत 50 हजार है. इसके साथ-साथ 32 बोर की रिवाल्वर है, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है. वहीं 25 हजार रुपए की एक गन भी है.
जेजेपी उम्मीदवार जय भगवान शर्मा के पास हथियारों का ब्यौरा सोनीपत के इनेलो और भाजपा प्रत्याशियों के पास है हथियार
निवर्तमान सांसद रमेश कौशिक के पास हथियारों का ब्यौरा हॉट सीट सोनीपत से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक के पास 75 हजार रुपए की कीमत का हथियार है.वहीं इनेलो के प्रत्याशी सुरेंद्र छिकारा के पास 32 बोर की रिवाल्वर रखते हैं. इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र छिकारा के पास हथियारों का ब्यौरा