हरियाणा के इन 4 जिलों में फिर लग सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्री ने दिए संकेत - delhi ncr coronavirus
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाया जा सकता है. उन्होंने ये साफ किया है कि हरियाणा के हित में जो भी फैसला लेना पड़ेगा वो जरूर लिया जाएगा.
Lockdown in 4 districts of Haryana due to coronavirus
By
Published : Jul 17, 2020, 3:56 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप हरियाणा के 4 जिलों में है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में हरियाणा के 80% कोरोना मरीज हैं. इसलिए गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर इन 4 जिलों में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने की ओर इशारा किया है.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में भारी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए इन जिलों की सीमाएं भी सील की जा सकती हैं. वहीं इन जिलों में पूर्ण लॉकडाउन या कर्फ्यू भी लगाए जाने का विचार किया जा सकता है.
हरियाणा के इन 4 जिलों में फिर लग सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्री ने दिए संकेत
उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में दी गई छूट में कमी या फिर सख्ती बरती जाने की भी संभावना है. विज ने कहा कि जिस तरह अन्य जिले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयोग कर रहे हैं उन पर भी अध्ययन कर विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए जो बेहतर होगा उस पर विचार किया जाएगा.