चंडीगढ़: सेक्टर 26 की मंडी यहां के व्यापार का मुख्य केंद्र बिंदु है. चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि इस मंडी से हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के लिए भी काफी व्यापार होता है. सामान्य दिनों में यहां पर माल से भरे सैकड़ों ट्रक पहुंचते हैं और यहां से कई जगहों के लिए निकलते भी हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां के व्यापार पर क्या असर पड़ा है. इसके बारे में ईटीवी भारत की टीम ने मंडी के प्रधान के प्रतिनिधि संजय गुप्ता से बात की.
जानिए सेक्टर 26 की मंडी पर कितना हुआ है लॉकडाउन का असर प्रधान के प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के बाद प्रशासन उनका भरपूर सहयोग कर रहा है. प्रशासन उनके लिए कर्फ्यू पास बना रहा है. उनके मजदूरों के लिए पास बनाए जा रहे हैं. प्रशासन ने मंडी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजिंग टनल लगाई है और वहां पर आने-जाने वाले हर शख्स की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि ग्रेन मार्केट एसोसिएशन भी व्यापारियों का पूरा सहयोग कर रही है. उनके व्यापार का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मंडी में इस समय माल की कोई कमी नहीं आने दी जा रही, लेकिन लॉकडाउन की वजह से माल की सप्लाई पर असर तो पड़ा ही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के वो बड़े फैसले जिसने किया कोरोना को काबू
संजय गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन से पहले यहां पर माल से भरे जितने ट्रकों का आना जाना होता था।, वो बेहद कम हो गया है, लेकिन जरूरी सामानों की कोई कमी आने नहीं दिया रही. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम दिनों के मुकाबले व्यापार पर असर तो पड़ा ही है, क्योंकि आम दिनों में इस मंडी से चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में भी माल जाता था. फिलहाल सब व्यापारियों का लक्ष्य है कि चंडीगढ़ में किसी भी दुकान पर माल की कमी ना आने दी जाए है.