- हरियाणा विधानसभा में हंगामा
- सीएम के बाहर निकलने के बाद प्रदर्शन
- अकाली दल के नेताओं का जोरदार प्रदर्शन
- विक्रमजीत सिंह मजीठिया समेत कई विधायकों ने घेराव की कोशिश की
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार के साथ 55 विधायक - हरियाणा बजट सत्र
18:09 March 10
CM के विधानसभा से बाहर निकलने के बाद अकाली दल नेताओं का प्रदर्शन
18:03 March 10
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
17:11 March 10
हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा
- हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा
- अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 32 विधायक
- अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 55 विधायक
17:07 March 10
हरियाणा विधानसभा में अविश्वास की प्रक्रिया शुरू
- हरियाणा विधानसभा में अविश्वास की प्रक्रिया शुरू
- स्पीकर ने सभी विधायकों को सदन में रहने के निर्देश दिए
- 3 कर्मचारियों को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की गिनती के लिए नामित किया
- कांग्रेस विधायक अपनी सीट पर खड़े हुए, गिनती का काम जारी
- अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष के विधायकों को खड़े होने के लिए कहा गया
16:55 March 10
मैं इस अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करता हूँ- दुष्यंत चौटाला
- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सदन में सम्बोधन
- कहा- अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में यहां खड़ा हूं
- दुष्यंत बोले- किसान दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं, उस पर नेता प्रतिपक्ष बात रखेंगे ये सोच रहा था
- 'जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष ने बात रखी और कहा कि कृषि कानूनों पर चर्चा नही करूँगा'
- 'इससे स्पष्ट होता है कितनी गंभीर सोच के साथ हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं'
- दुष्यंत चौटाला ने कहा- कल, परसों और आज देखने को मिली वो फ्रस्ट्रेशन है
- दुष्यंत ने कहा- खुद कांग्रेसी अपनी पोल खोलने का काम कर रहे हैं
- दुष्यंत बोले- हुड्डा राज में प्राइवेट बिल्डरों के नाम जमीन करके इसको रिलीज करने का काम किया जाता था
- 'रिलायंस को 1000 एकड़ किसने जबरदस्ती देने का काम किया?'
- 70 हजार एकड़ जमीन लूटने का काम अपने शासन में किया- दुष्यंत
- दुष्यंत ने कहा- हुड्डा तेरे राज में जमीन गई ब्याज में ये नारे लगे
- दुष्यत ने कहा- 30 हजार करोड़ की अलग-अलग फसलें एमएसपी पर खरीद करने का काम किया
- 'पिछली बार कोविड के टाइम पर 1800 खरीद केंद्र बनाए थे, किसी किसान को रात को मंडी में नहीं सोना पड़ा'
- दुष्यंत चौटाला ने कहा- चौधरी देवी लाल की बात की गई है, वो शख्सियत नहीं वो एक व्यवस्था थी
- दुष्यन्त चौटाला ने कहा- कांग्रेस सत्ता हथियाना चाहती है
- 'लेकिन है मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं, ये कभी पूरे नही होंगे'
- 'ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी और प्रदेश को विकास के रास्ते पर बढ़ाने का काम करेगी'
- मैं कांग्रेस को चैलेंज देता हूँ, हम 1 तारीख से फसल की खरीद शुरू कर रहे हैं, 6 फसलें एमएसपी पर खरीदेंगे'
- 'आप पड़ोसी राज्यों जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां इसका ऐलान तो करवाकर दिखाओ'
- मैं इस अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करता हूँ- दुष्यंत चौटाला
16:52 March 10
यह किसान की नहीं, सत्ता की लड़ाई है- मूलचंद शर्मा
सदन में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का वक्तव्य
'पहले किसानों को दूसरी जगह पर जाकर फसलें बेचने की अनुमति नहीं थी'
यह किसान की नहीं सत्ता की लड़ाई है- मूलचंद शर्मा
'जो लोग सत्ता से दूर हैं, वही आंदोलन के इर्द-गिर्द मंडरा रहे हैं'
दक्षिण हरियाणा में पानी की भारी कमी है- मूलचंद शर्मा
'पानी के कारण दक्षिण हरियाणा की बहन बेटियां कैंसर से मर रही हैं'
'जिन नहरों को बंसीलाल ने बनाया था, उनमें पानी मनोहर लाल सरकार में आया है'
15:28 March 10
पीएम मोदी किसानों के हक में कानून बनाने वाले हैं, वो गलत कानून नहीं बनाएंगे- गोपाल कांडा
हलोपा विधायक गोपाल कांडा का संबोधन
पूरा हिंदुस्तान गांव में बसता है- गोपाल कांडा
'अगर लोग बीजेपी के साथ नहीं होते तो केंद्र और प्रदेश में दूसरी बार सरकार बीजेपी की नहीं आती'
'किसानों को अगर लगता है कि यह कानून के हित में नहीं है तो 3 साल बाद लोग अपना वोट करके फैसला देंगे'
मुझे लोगों ने कहा बीजेपी ने तेरा समर्थन नहीं लिया लेकिन मैं कहूंगा मुझे लोगों ने चुना है- कांडा
उनके काम के लिए मैंने खुद सरकार को समर्थन दिया- गोपाल कांडा
'सिरसा में मेडिकल कॉलेज की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी है, उसको पूरा किया मैं उसको धन्यवाद करता हूं'
इनेलो और कांग्रेस के एक-एक पदाधिकारी मेरे कार्यालय आए और विरोध किया- गोपाल कांडा
पीएम मोदी किसानों के हक में कानून बनाने वाले हैं, वो गलत कानून नहीं बनाएंगे- कांडा
मैं सिरसा की जनता के लिए सीएम के साथ हूं- गोपाल कांडा
15:24 March 10
हठ धर्म से सरकारें नहीं चलती, राजधर्म से चलती हैं सरकार- भुक्कल
- गीता भुक्कल ने कहा हमारे देश की आन-बान-शान हमारा किसान
- 'जनता, कर्मचारियों, किसानों, दलितों का विश्वास सरकार खो चुकी है'
- हठधर्म पर सरकार चल रही है- गीता भुक्कल
- हठ धर्म से सरकारें नहीं चलती, राजधर्म से चलती हैं सरकार- भुक्कल
- चंद पूंजीपतियों के लिए किसानों के साथ अन्याय न किया जाए- भुक्कल
14:52 March 10
मैं कांग्रेस के लिए नहीं, किसान के हक में दूंगा वोट- बलराज कुंडू
- सदन की कार्यवाही 1 घंटे बढ़ाई गई
- अविश्वास प्रस्ताव में कुछ नहीं है, संख्या बल पूरा नजर आता है- बलराज कुंडू
- सरकार के पास पूर्ण बहुमत है- बलराज कुंडू
- कांग्रेस पार्टी के अविश्वाश प्रस्ताव के साथ नहीं हूं- कुंडू
- किसान के कारण अविश्वास प्रस्ताव आ रहा है, उसके साथ हूँ- कुंडू
- भाजपा के नेता इसे किसान हितैषी बताने का प्रयास करते हैं- कुंडू
- बलराज कुंडू ने सरकार से 4 सवालों का जवाब मांगा
- किसान के नाम पर राजनीतिक खिलवाड़ बन्द हो- कुंडू
- 'ऐसा न हो कि एसवाईएल की तरह केवल राजनीतिक मुद्दा बन जाए'
- 'एसीआर बढ़ाने व अपने आकाओं को खुश करने के लिए बहुत से मंत्री यहां बोल रहे हैं'
- शिक्षा मंत्री ने कहा था संवाद से हल निकलता है, संवाद का रास्ता खोलें
- किसान की कोई सुध बुद्ध लेने वाला नहीं है- बलराज कुंडू
- 'राजनीतिक खेल बंद कर किसान के साथ कैसे न्याय हो, इस पर चर्चा जरूरी है'
- 'किसानों के लिए मैं और सोमवीर सांगवान वोट दे देंगे, मगर बीजेपी के पास 56 का आंकड़ा है'
- हमें मिलकर किसान के हित की बात करनी चाहिए- बलराज कुंडू
- 'निवेदन करता हूं कि इस खेल को बंद करके किसानों का समर्थन करें'
- सत्ता पक्ष समेत सभी को किसान की बात का हल निकालना चाहिए- कुंडू
- मैं कांग्रेस के लिए नहीं, किसान के हक में दूंगा वोट- कुंडू
- राजनीति करने के लिए प्रस्ताव लाया गया है- बलराज कुंडू
- विपक्ष के नेता की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है- कुंडू
14:17 March 10
बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण का अविश्वास प्रस्ताव पर संबोधन
- केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों की भलाई के लिए बीड़ा उठाया है
- 'तीन कृषि कानून लाकर किसानों की भलाई का काम किया है'
- सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है- हरविंदर कल्याण
- तीनों कृषि कानून का मैं समर्थन करता हूं- हरविंदर कल्याण
14:06 March 10
निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से जताई नाराजगी
- आज कोई भी विधायक, मंत्री व मुख्यमंत्री जनसभा नहीं करना चाहता- सांगवान
- 'विधानसभा में प्रस्ताव पास करके केंद्र को भेजा जाना चाहिए'
- 'ये किसान की आत्मा की आवाज है'
- 'ये इस लोकतंत्र में इससे बड़ा आंदोलन, जो हमने देखा नहीं है'
- 'सरकार की तरफ से चौथा कानून लेकर आए, जिससे किसानों का भी भला हो'
- 'इस कानून से सभी भाई दुखी है, मगर कोई बोल नहीं सकता'
- 'कोई कुर्सी बचाने में, कोई मंत्री पद बचाने तो कोई चमचागिरी करने में लगा है'
14:01 March 10
सदन में बोले विधायक देवेंद्र बबली- मैं पद से दे दूंगा इस्तीफा
- सदन में बोलने के लिए नाम नहीं दिए जाने से नाराज हुए देवेंद्र बबली
- देवेंन्दर बबली बोले मैं इस्तीफा दे दूंगा
- 'स्पीकर ने कहा जिनका नाम पार्टी की तरफ से दिया गया वो ही बोलेंगे'
- 'देवेंद्र बबली ने कांग्रेसी नेताओं को कहा तुम 30 इस्तीफा दो मैं इस्तीफा देता हूं'
13:54 March 10
भाषण के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा और असीम गोयल के बीच बहस
- किसानों को देशद्रोही नहीं कह सकते आप- हुड्डा
- मैंने किसानों को देशद्रोही नहीं कहा- असीम गोयल
- अगर देशद्रोही शब्द का इस्तेमाल हुआ तो कार्यवाही से हटाया जाएगा- स्पीकर
- पूर्व मुख्यमंत्री ने विधायक असीम गोयल से किया सवाल
- देशद्रोही किसको कहा है ये स्पष्ठ कर दें- हुड्डा
13:47 March 10
बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कांग्रेस पर किया जुबानी हमला
- सरकार की गोली से एक भी किसान भाई मरा नहीं है- गोयल
- 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान हुआ- गोयल
- भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वालों के साथ है कांग्रेसी- गोयल
- इस बयान पर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, वेल में पहुंचें कांग्रेसी विधायक
- हुड्डा ने कहा, किसानों को देशद्रोही नहीं कह सकते आप
13:37 March 10
जेजेपी चीफ अमरजीत डांडा का अविश्वास प्रस्ताव पर संबोधन
- अमरजीत ढांडा ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोला
- कांग्रेस ने कभी किसानों का भला नहीं किया- ढांडा
- मेरे हल्के जुलाना में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने एक पैसा नहीं दिया-ढांडा
- मेरे ही विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता ने किसानों को भड़काकर मेरे खिलाफ खड़ा किया-ढांडा
- हरियाणा में सिर्फ जाट किसान नहीं है, छत्तीस बिरादरी किसानी करती है-ढांडा
- लेकिन कांग्रेस जहर घोलने का काम कर रही है-ढांडा
13:33 March 10
बीजेपी विधायक अभय यादव का वक्तव्य
- 2014 का लोकसभा चुनाव देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव था- अभय यादव
- तब हमें एक ऐसे प्रधानमंत्री मिले जो पूरी प्रतिबद्धता और निष्ठा से देश हित में काम करते हैं- अभय यादव
- लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री का ग्राफ ऊपर बड़ा तो विपक्ष को दिक्कत होने लगी-अभय यादव
- तब विपक्ष ने साजिश रची कभी राफेल को लेकर तो कभी, CAA को लेकर-अभय यादव
- दूसरों के कंधों पर रखकर बंदूक चलाई और अब किसानों के कंधों का इस्तेमाल कर रहे हैं-अभय यादव
- कांग्रेस ने किसानों को बहका कर आंदोलन पर बैठा दिया-अभय यादव
- आज सरकार के विधायकों और मंत्रियों का ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध किया जा रहा है- अभय यादव
- कुछ ऐसे लोग होते हैं जो शोर मचाने में विश्वास रखते हैं और वो अपने आप को किसान मानते हैं- अभय यादव
13:27 March 10
अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का संबोधन
- मैं दावे के साथ कहती हूं कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ये बयान दिया था- किरण चौधरी
- '14 अप्रैल 2016 को ई-मंडियों का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था, लेकिन इन ई-मंडियों का कोई फायदा किसानों को नहीं मिला'
- एमएसपी पर कानून नहीं बना रही है सरकार- किरण चौधरी
- इन काले कानूनों से कॉरपोरेट को फायदा होगा- किरण चौधरी
13:03 March 10
अविश्वास प्रस्ताव पर कृषि मंत्री जेपी दलाल का संबोधन
- ये बात सही है कि आज किसान की हालत कमजोर हैं- कृषि मंत्री
- किसानों के हालात का जिम्मेदार कांग्रेस है- कृषि मंत्री
- कांग्रेस ने किया किसानों का शोषण- कृषि मंत्री
- कांग्रेस ने किसानों को बहकाया उसका शोषण किया- कृषि मंत्री
12:50 March 10
अविश्वास प्रस्ताव पर कृषि मंत्री जेपी दलाल का सम्बोधन
- कृषि मंत्री ने दिया पिछले 6 सालों में बीजेपी की उपलब्धियों का ब्यौरा
- यह बात सही है किसान की हालत कमजोर हैं- कृषि मंत्री
- किसानों के हालात का जिम्मेदार कांग्रेस है- कृषि मंत्री
- कांग्रेस ने किसानों को बहकाया उसका शोषण किया- कृषि मंत्री
12:48 March 10
जगबीर मलिक ने सरकार पर लगाए घोटाले का आरोप
- सरकार ने किसानों के नाम पर बहुत घोटाले किए हैं- जगबीर मलिक
- आज मार्केटिंग बोर्ड में 450 करोड़ रुपये का कर्ज है- जगबीर मलिक
- 50 करोड़ के करीब कर्ज हर साल बढ़ता है- जगबीर मलिक
12:08 March 10
संसदीय कार्यमंत्री कंवर पाल गुर्जर का वक्तव्य
- सरकार पर किसानों को खालीस्थानी और आतंकवादी जैसे कहने के आरोप लगे हैं उनके नाम बताएं जाएं- कंवरपाल गुर्जर
- जब आंदोलन में बुजुर्गों की मौत हो रही थी, तब कांग्रेस को बुजुर्गों को वहां से वापस भेज कर धरने पर बैठना चाहिए था- कंवरपाल गुर्जर
- कांग्रेस ने सिर्फ किसानों को भड़काने का काम किया है- कंवरपाल गुर्जर
- किसानों पर हुई लाठीचार्ज का विपक्ष के पास कोई सुबूत नहीं है- कंवरपाल गुर्जर
- कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई और उनके वर्कर्स पर लाठीचार्ज कारवाया था 100 गाड़ियां तोड़ी थी वह लाठीचार्ज था- कंवरपाल गुर्जर
11:58 March 10
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान का वक्तव्य
- जिस तरीके से आज तीन कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है वो इस अविश्वास प्रस्ताव का आधार है- कादियान
- अविश्वास प्रस्ताव य साफ करेगा कि कौन लोग आज सरकार के साथ हैं- कादियान
- आज हरियाणआ में सीएम, डिप्टी सीएम और इनके विधायकों का विरोध हो रहा है- कादियान
- देश में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला है- कादियान
- सरकार ने एक तरफ किसानों से वार्ता की दूसरी तरफ साजिश रचकर आंदोलन तोड़ने की कोशिश की- कादियान
11:46 March 10
- हुड्डा ने की व्हिप के जरिए वोटिंग न करवाकर सीधे वोटिंग करवाने की मांग
- हुड्डा बोले पता लगजाएगा की कौन कहां खड़ा है
- कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान का सदन में अविश्वाश पस्ताव के समर्थन में संबोधन
11:37 March 10
हरियाणा में क्राइम के मुद्दे पर बोले भूपेंद्र हुड्डा
- नेता प्रतिपक्ष ने बताए साल 2019 के अपराध के आंकड़े
- 1 हजार 66 हत्याएं और1653 रेप हुए- हुड्डा
- 2018 के आंकड़े बताते है की रोज 3 से 4 हत्याएं हुईं है- हुड्डा
- 5 से 6 रेप और डकैती, लूट जैसी घटनाएं रोजाना हुई- हुड्डा
- हरियाणा में एनडीपीसी के 2,068 मामले सामने आए- हुड्डा
- हरियाणा में रोज 86 मौतें हुई जो पंजाब से भी ज्यादा है- हुड्डा
- 162 लोगों की नकली शराब से मौत हो गई- हुड्डा
- हरियाणा में रोजाना हत्या के मामले देखने को मिलते हैं- हुड्डा
11:31 March 10
हरियाणा में नौकरियों के मुद्दे पर बोले भूपेंद्र हुड्डा
- अब तक प्रदेश में 32 हजार 30 को रोजगार मिला- हुड्डा
- जेजेपी ने युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण की बात की थी- हुड्डा
- घोषणा पत्र में कहीं नहीं लिखा कि प्राइवेट क्षेत्र में देंगे- हुड्डा
- पानीपत चपड़ासी भर्ती में 13 पद अनाउंस हुए 14 हजार आवेदन आए- हुड्डा
- ग्रुप डी की 18,000 पोस्ट निकाली गई, लेकिन 25 लाख लोगों ने किया आवेदन- हुड्डा
- बेरोजगारी की तरफ सरकार का धयान नहीं है- हुड्डा
- '2015 में एंटरप्राइजेज पॉलिसी में वादा किया था, लेकिन 24 हजार करोड़ इन्वेस्टमेंट आई'
- हरियाणा का डोमिसाइल की 15 साल से कम कर 5 साल कर दिया- हुड्डा
- एक्ट बनाकर उद्योगपतियों से सुझान लेने की बात की जा रही है- हुड्डा
- निर्मला सीतारमण कह रही है 75 प्रतिशत आरक्षण समझ से परे- हुड्डा
- महाराष्ट्र में 15 साल है डोमिसाइल- हुड्डा
11:22 March 10
सदन में किसानों के मुद्दे पर बोले भूपेंद्र हुड्डा
- हुड्डा ने कहा दिल्ली बोर्डर पर 250 किसान शाहिद हो गए हैं
- शहीद हुए किसानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: हुड्डा
11:07 March 10
भूपेंद्र हुड्डा और 27 कांग्रेसी विधायकों के दिए गए अविश्वाश प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
- 18 कांग्रेस के विधायकों ने खड़े होकर किया अविश्वाश प्रस्ताव का समर्थन
- अविश्वाश प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सहमति बनी
11:01 March 10
नारायणगढ़ के विधायक शैली चौधरी ने पूछा सवाल
- गन्ना किसानों की पेमेंट के मुद्दे पर विधायक ने किया सवाल
- सीएम मनोहर लाल का ने दिया शैली चौधरी के सवाल का जवाब
- 30 करोड़ का चीनी का स्टॉक अभी भी उपलब्ध है- सीएम
- चीनी को चरणबद्ध तरीके से बेचा जाएगा और साथ ही पेमेंट होगी- सीएम
- नारायणगढ़ शुगर मिल बंद होने की कगार पर थी- सीएम
- सरकारी अफसरों के चलते शुगर मिल में आया सुधार- सीएम
10:44 March 10
कांग्रेस के विधायक अमित सिहाग ने किया सवाल
- सिरसा जिले में बनाए गए खरीफ चैनल के बारे में मांगी जानकारी
- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिया जवाब
- ओटू झील से निकलने वाले चैनल को पानी मिलता है- कृषि मंत्री
- नहर बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं- कृषि मंत्री
10:40 March 10
पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने पूछा सवाल
- उनके क्षेत्र में पेयजल को लेकर रखा सवाल
- पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग की
- कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने दिया जवाब
- 'पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल्द काम किया जाएगा'
10:37 March 10
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने पूछा सवाल
घरौंडा में उप कार्यालय में आवासीय सुविधा को लेकर सवाल रखा
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिया जवाब
'अगर कोई जमीन उपलब्ध करवा दी जाती है तो होगा विचार'
10:34 March 10
सोहना विधायक संजय सिंह ने पूछे सवाल
- उनके क्षेत्र में सरकारी कॉलेज खोले जाने का रखा सवाल
- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया जवाब
- सीएम ने कोरोना के समय में भी 15 कॉलेज की घोषणा- कंवरपाल गुर्जर
- 'सोहना में फीजिबिलिटी चेक करवा कर होगी कार्रवाई'
- 'अगर कॉलेज बनाए जाने की जरूरत है तो बनवाया जाएगा'
10:31 March 10
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधायक सीमा त्रिखा और बलबीर सिंह को दिया जवाब
- इसराना में राजीव गांधी सेवा केंद्र में विकास कार्य चल रहा है- उप मुख्यमंत्री
- '18 कैनाल 6 मरला जमीन पर तहसील की ईमारत जल्द बनेगी'
10:31 March 10
सदन में प्रश्नकाल जारी
- बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा ने पूछा सवाल
- उनके क्षेत्र रेलवे के अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज को लेकर किया सवाल
- इसराना विधायक बलबीर सिंह ने तहसील की ईमारत को लेकर किया सवाल
10:07 March 10
सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई
- शोक प्रस्ताव रख रहे है मुख्यमंत्री
- भूतपूर्व सांसद मनोहर लाल सैनी, हवलदार वेदपाल के लिए रखा सदन में शोक प्रस्ताव
10:05 March 10
- सरकार हरियाणा की जनता का विश्वास चलाएगी- सीएम मनोहर लाल
- सरकार जिस बहुमत के साथ बनी थी, उसी तरह अगले चार साल चलेगी- दुष्यंत चौटाला
09:17 March 10
विधानसभा लाइव अपडेट
- चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन
- सुबह 10:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी सदन की कार्रवाई
- प्रश्नकाल के बाद अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस की तरफ से लाया जाएगा
- 18 विधायकों की तरफ से दिया जाएगा सदन में प्रस्ताव
- 2 घंटे का रखा गया है अविश्वाश प्रस्ताव चर्चा का समय
- चर्चा के बाद करवाई जाएगी वोटिंग