चंडीगढ़:हरियाणा में शराब की बिक्री को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. हरियाणा में फिलहाल शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 3 मई तक किसी भी जिले में शराब की दुकान नहीं खुलेगी. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला का कहना है कि लॉकडाउन अवधि की धीरे-धीरे खोलने होगा. इस पर सरकार रणनीति बना रही है. सरकार ने कुछ छोटे उद्योगों को सीमित वर्कर्स के साथ चलाने की अनुमति दे दी है.
हरियाणा में 3 मई तक बंद रहेंगे शराब के ठेके - हरियाणा में शराब की बिक्री
3 मई तक हरियाणा में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसके अलावा सरकार ने कुछ उद्योग और मनरेगा का काम शुरू कर दिया है. जिससे लोगों को रोजगार और सरकार के विकास कार्य भी हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
दुष्यंत चौटाला का कहना है कि संकट की इस घड़ी को देखते हुए सरकारों को केवल राजस्व के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि एकजुटता के साथ केंद्र सरकार का सहयोग करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस को जल्द से जल्द देश से खत्म किया जा सके. हमारी हरियाणा सरकार ने अन्य राज्यों की तुलना कोरोना से निपटने के लिए अच्छे प्रयास किए हैं.
साथ ही दुष्यंत चौटाला का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर राज्य में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से सामान्य स्थिति की ओर लाने का प्रयास किया जा रहा है. इनको दोबारा संचालित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं. उद्योगों मे वर्कर्स की संख्या संचालित करने की अनुमति के लिए खंड, जिला और राज्य स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं.