चंडीगढ़:चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए शहर के 95 शराब के ठेकों में से 43 ठेकों की ई-ऑक्शन के जरिए नीलामी की गई. इस दौरान शहर के साथ लगते गांव पलसोरा का ठेका सबसे महंगा बिका, जिसकी कीमत 11.65 करोड़ के लगभग रही है. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर सेक्टर-61 का ठेका 9.55 करोड़ का बिका है और तीसरे नंबर पर सेक्टर 48 का ठेका रहा, जिसको 8.95 करोड़ में लिया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर-24 के पार्क व्यू होटल में रखी गई नीलामी के दौरान कुल 221 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके अलावा अन्य 50 ठेकों की भी जल्द नीलामी की जाएगी.
बता दें कि बीते 4 मार्च को चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा वर्ष 2022-23 के तहत एक्साइज पॉलिसी की घोषणा की थी. विभाग ने इस वित्त वर्ष के लिए 830 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है. वहीं पिछले दो सालों से लगातार धनास का ठेका सबसे महंगा बिक रहा है. इसका कारण वहां पर रहने वाले श्रमिक वर्ग व ग्रामीण लोगों को माना जाता है. जिसके चलते धनास में ठेका इस बार 11.55 करोड़ का बिका है, लेकिन इस बार इस ठेके को किसी ने नहीं खरीदा.
पढ़ें:रेवाड़ी में यूपी की महिला के साथ दुष्कर्म, होटल संचालक ने खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर की वारदात