चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के क्षेत्र को 'होली कॉम्पलेक्स' बनाया जाएगा. मनसा देवी मंदिर के निर्धारित क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा. मंदिर क्षेत्र से करीब 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध (Liquor ban near Mansa Devi) होगा. इसके साथ-साथ मौजूदा समय में जो ठेके वहां पर हैं, उन्हें भी कहीं ओर आवंटित किया जाएगा. मुख्यमंत्री मंगलवार को हरियाणा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड (Mata Mansa Devi Shrine Board) बैठक की अध्यक्षता की और कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई. बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि माता मनसा देवी परिसर में बन रहे संस्कृत कॉलेज को श्राइन बोर्ड ही चलाएगा. इस कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति, उनका वेतन व विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस श्राइन बोर्ड द्वारा ही तय की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए यह एक अनूठी पहल है. गौरतलब है कि इस कॉलेज की आधारशिला रखी जा चुकी है. श्राइन बोर्ड ने इसके लिए जमीन मुहैया करवा दी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.