हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होली कॉम्प्लेक्स घोषित होगा माता मनसा देवी मंदिर क्षेत्र, ढाई किलोमीटर तक होगी शराब बिक्री पर रोक - माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड

माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला (Mata Mansa Devi Temple Panchkula) के आस पास होली कॉम्प्लेक्स बनेगा. इसके तहत मंदिर के आस पास निर्धारित क्षेत्र में आने वाली शराब की दुकानों को हटाया जायेगा. यही नहीं मंदिर के ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा.

होली कॉम्पलेक्स बनेगा माता मनसा देवी मंदिर
होली कॉम्पलेक्स बनेगा माता मनसा देवी मंदिर

By

Published : Nov 22, 2022, 9:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के क्षेत्र को 'होली कॉम्पलेक्स' बनाया जाएगा. मनसा देवी मंदिर के निर्धारित क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा. मंदिर क्षेत्र से करीब 2.5 किलोमीटर के क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध (Liquor ban near Mansa Devi) होगा. इसके साथ-साथ मौजूदा समय में जो ठेके वहां पर हैं, उन्हें भी कहीं ओर आवंटित किया जाएगा. मुख्यमंत्री मंगलवार को हरियाणा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में बोल रहे थे.

मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड (Mata Mansa Devi Shrine Board) बैठक की अध्यक्षता की और कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई. बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि माता मनसा देवी परिसर में बन रहे संस्कृत कॉलेज को श्राइन बोर्ड ही चलाएगा. इस कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति, उनका वेतन व विद्यार्थियों से ली जाने वाली फीस श्राइन बोर्ड द्वारा ही तय की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए यह एक अनूठी पहल है. गौरतलब है कि इस कॉलेज की आधारशिला रखी जा चुकी है. श्राइन बोर्ड ने इसके लिए जमीन मुहैया करवा दी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

श्राइन बोर्ड की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फैसला लिया गया कि अंत्योदय स्कीम के अंतर्गत छात्रों को कौशल विकास के लिए वजीफा दिया जाएगा. इसमें पंचकूला के 1 लाख 80 हजार रुपये आय वाले परिवारों के 1 हजार बच्चों को कौशल विकास के लिए 3 हजार रुपये महीना की राशि बतौर वजीफा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अंत्योदय परिवारों के लिए सरकार अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. यह भी श्राइन बोर्ड की अच्छी पहल है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये भी बताया कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बन रहे वृद्धाश्रम की इमारत लगभग तैयार हो गई है. इसके संचालन के लिए बोर्ड को जल्द से जल्द कोई प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गया हैं, ताकि इसे प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके. उन्होंने इस वृद्धाश्रम के लिए फर्नीचर खरीदने के लिए भी मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री माता मनसा देवी मंदिर में बनने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान व संस्कृत गुरुकुल के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई नार्को समन्वय केंद्र की तीसरी बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details