हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: चंडीगढ़ में अगले आदेश तक शराब और हार्डवेयर की दुकानें बंद - चंडीगढ़ लॉकडाउन न्यूज

चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शराब और हार्डवेयर की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं अब प्रशासन एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शहर के अस्पतालों में उपलब्ध बेड की संख्या की भी जानकारी देगा.

chandigarh wine shop close
चंडीगढ़ में अगले आदेश तक शराब और हार्डवेयर की दुकानें बंद

By

Published : May 5, 2021, 6:41 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में शराब और हार्डवेयर की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. शहर में भीड़ इकट्ठा नहीं होने देने के लिए प्रशासन ने ये फैसला किया है. हालांकि चंडीगढ़ के शराब और हार्डवेयर दुकानदारों ने दुकान खोलने के लिए रियायत मांगी थी, जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया.

सलाहकार मनोज परिदा ने जानकारी दी कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अस्पतालों में प्रतिदिन बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःकोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी

चंडीगढ़ में है 8142 एक्टिव मामले

मंगलवार को चंडीगढ़ में 780 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई.जिससे मरने वाले मरीजों की संख्या 518 पहुंच गई है. इसके अलावा 542 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8142 तक पहुंच चुकी है.

ये पढ़ें-हरियाणा में अब सरकारी और प्राइवेट बसें पूर्ण रूप से बंद, इमरजेंसी में ऐसे मिलेगी बस

ABOUT THE AUTHOR

...view details