चंडीगढ़:चंडीगढ़ में शराब और हार्डवेयर की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. शहर में भीड़ इकट्ठा नहीं होने देने के लिए प्रशासन ने ये फैसला किया है. हालांकि चंडीगढ़ के शराब और हार्डवेयर दुकानदारों ने दुकान खोलने के लिए रियायत मांगी थी, जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया.
सलाहकार मनोज परिदा ने जानकारी दी कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अस्पतालों में प्रतिदिन बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे.
ये भी पढ़ेंःकोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी