चंडीगढ़: हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि नारनौल शहर के अंदर ओवर ब्रिज का निर्माण होना है. नांगल चौधरी रोड पर रेलवे फाटक नंबर-46 पर प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण एनएचएआई को 45 करोड़ में तैयार करना है, इस ओवरब्रिज की लंबाई 1600 मीटर होगी, इस ओवरब्रिज को बढ़ाने के लिए प्रक्रिया नवंबर 2019 से जारी है.
अब ओवरब्रिज 250 मीटर बढ़ा दिया गया है. राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जो ओवरब्रिज पहले प्रस्तावित था उसके नक्शे में बाइपास साइड सड़क से ऊंचाई ढाई फीट ऊपर है. नांगल चौधरी रोड की तरफ से निजामपुर रोड पर जिस स्थान पर ये ओवरब्रिज पूरा हो रहा था, वहां दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा हो सकती थी, जब उन्हें इस नक्शे के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने बाकायदा इंजीनियरों की उपस्थिति में नक्शे का अवलोकन कर अधिकारियों से नक्शे में तैयार ओवरब्रिज को समझा.
इसके बाद ओवरब्रिज की लंबाई 1600 मीटर से बढ़ाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया था, ताकि बाइपास के पास चौराहा भी इसमें कवर हो जाए. ऐसा होने से चौराहे पर दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगा और ओवरब्रिज से भी वाहन आसानी से आवागमन कर सकेंगे. राज्यमंत्री ओपी यादव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी और रेलवे विभाग के इंजीनियरों से बैठक के बाद उन्होंने इसकी प्रक्रिया को शुरू कर दिया था.