हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने पहलवानों को दिया समर्थन, भूपेंद्र हुड्डा बोले- सब्र का इम्तिहान ले रही सरकार - खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने पहुंचा. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा.

wrestlers protest at jantar mantar
wrestlers protest at jantar mantar

By

Published : May 13, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे. यहां उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कई विधायक मौजूद रहे. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के सब्र का इम्तिहान ले रही है. न्याय मिलने में देरी हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं. पहलवानों से बातचीत के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आप लोग हिम्मत बनाए रखें.

कांग्रेस राजनीति से ऊपर उठकर खिलाड़ियों के साथ खड़ी है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम दुनिया में रोशन किया. सरकार उन खिलाड़ियों को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही है. जिन खिलाड़ियों को देश पलकों पर बैठाना चाहता है. सरकार उन खिलाड़ियों को सड़क पर बैठने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन पहलवानों को मैदानों में प्रैक्टिस करनी चाहिए थी, उन खिलाड़ियों को सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए छोड़ दिया गया है.

भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. खिलाड़ी बृजभूषण को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. खिलाड़ियों का आरोप है कि उन्होंने बृजभूषण शरण के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की. जिसके बाद खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने को मजबूर हुए.

विनेश फोगाट के साथ बातचीत करते भूपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का हरियाणा में भी जश्न, पार्टी कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी और बांटे लड्डू

इस बीच खिलाड़ियों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. जिसके बाद एक कमेटी का गठन किया गया, लेकिन खिलाड़ी कमेटी की रिपोर्ट से खुश नहीं हुए. इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण शरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लिहाजा खिलाड़ी उनके इस्तीफे और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस बीच खिलाड़ियों को राजनीतिक पार्टियों, किसान संगठनों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details