चंडीगढ़: जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया है. वहीं, इस मामले में विपक्ष के नेता लगातार सरकार और मंत्री संदीप सिंह को घेर रहे हैं. वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा मांग की है. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो मुख्यमंत्री को उनसे इस्तीफा लेना चाहिए.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा शनिवार को आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए, मंत्री संदीप सिंह से नैतिकता के आधार पर फौरन इस्तीफा देने की मांग की. इसके साथ ही भूपेंद्र हुड्डा ने कई अन्य मुद्दों पर बीजेपी-जेजेजी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर सत्र की अवधि छोटी रखी है, क्योंकि वह जरूरी मुद्दों पर जवाब नहीं देना चाहती, ऐसा लगता है कि सरकार किसी जल्दबाजी में है. इसलिए बाढ़ और मुआवजे को लेकर कांग्रेस द्वारा दिए गए काम रोको प्रस्ताव को ध्यान आकर्षण प्रस्ताव में तब्दील कर दिया गया.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, कांग्रेस ने नूंह हिंसा पर कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा के लिए भी प्रस्ताव दिया है. लेकिन, उसे भी स्पीकर ने टिप्पणी के लिए सरकार के पास भेज दिया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, परिवार पहचान पत्र में धांधली के मामले में भी सरकार ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. सरकार यह नहीं बता पाई कि आखिर कैसे करोड़पति लोगों को गरीब और गरीबों को आमिर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र में अनगिनत खामियां हैं, लेकिन अभी तक इन खामियों को दूर नहीं किया गया.