चंडीगढ़: हरियाणा में बाढ़ से बिगड़े हालात पर सियासत शुरू हो गई है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाढ़ प्रभावित कुरुक्षेत्र और अंबाला जिले का दौरा किया था. इसके बाद चंडीगढ़ पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में बाढ़ के हालात के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, पहाड़ी क्षेत्र से पानी बहुत आया है, जिसकी वजह से यमुना का जलस्तर भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि, यह प्राकृतिक आपदा तो है, लेकिन सरकार की तरफ से जो प्रबंध करने चाहिए थे, वह नहीं किये गए. फ्लड कंट्रोल की मीटिंग भी हुई, लेकिन सरकार को जो सतर्कता बरतनी चाहिए थी, वह नहीं बरती गई.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! भारी बारिश को लेकर इन 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, शुक्रवार को कांग्रेस राज्यपाल को ज्ञापन देगी, कांग्रेस मांग करेगी कि मुआवजा राशि दी जाए, ना सिर्फ मृतकों को बल्कि जो फसल और दुकानें खराब हुई है उसका भी मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ड्रेनों की सफाई नहीं हुई. साथ ही तटबंध मजबूत नहीं किये गए. समय रहते अगर कदम उठाये जाते तो इतना नुकसान नहीं होता. दादुपुर नलवी नहर खुली तो उससे भी लोगों को राहत मिलती. अब सरकार को सोचना चाहिए कि नुकसान की भरपाई कैसे की जाए. लाखों एकड़ जमीन बर्बाद हो गई, सरकार को जल्द से जल्द मुहावजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि, अम्बाला के इंडस्ट्रियल एरिया में बहुत नुकसान हुआ है और सभी की मदद सरकार को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, लोगों ने एक दूसरे की मदद की है.