चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव का सियासी पारा गरमाता जा रहा है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं के एक दूसरे पर वार तीखे होते जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने चुनाव में उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द करने की बात कही.
मनोहर सरकार पर हुड्डा का वार
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि सरकार जो दावा कर रही है कि 2014 से सभी चुनाव भाजपा ने जीते हैं, तो इसका सीधा-सीधा उदाहरण 2014 के मुकाबले 2019 के भाजपा के रिजल्ट से देखा जा सकता है और रही बात कांग्रेस की तो कांग्रेस 15 सीटों से 31 सीटें जीतकर 2019 में विधानसभा पहुंची है.
मुख्यमंत्री के विकास के दावों पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार ने काम किया होता तो प्रदेश का ये हाल ना बना होता. प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हैं. प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है. निवेश में प्रदेश पिछड़ गया है. प्रति व्यक्ति आय भी कम होती जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान को एमएसपी नहीं मिल रही और वो आवाज उठाता है तो उसे सड़कों पर पीटा जाता है.
'सिर्फ घोषणाओं में होता है विकास'