चंडीगढ़: पंचकूला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 3 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए हैं. पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के इंस्पेक्टर मोहिंद्र सिंह ढांडा और उनकी टीम ने आरोपी को पकड़ा है. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सतबीर सिंह उर्फ सतबीर गुर्जर गांव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मौहाली के रुप में हुई है.
एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने 11 मार्च को त्रिलोकपुर रोड रायपुररानी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हिसार निवासी साहिल तथा हांसी निवासी रविराज के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए थे. पुलिस ने इनके पास से 6 अवैध पिस्टल (32 बोर), 1 देशी कट्टा (32 बोर), 7 मैगजीन और 9 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :हरियाणा: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 शार्प शूटर गिरफ्तार, पुलिस वर्दी पहनकर इस बड़ी वारदात को देने आए थे अंजाम
इन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने सतबीर सिंह को मध्यप्रदेश से असला बरामद कराया था. आरोपी सतबीर गुर्जर को 9 जून को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपी सतबीर की निशानदेही पर रिहायसी गांव बिजनपुर से 3 देशी पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किए गए. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
एसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपी सतबीर सिंह प्रापर्टी डीलर का काम करता है, जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखता है. जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के साथ हो गई थी. इसके बाद वह उनके साथ मिलकर फिरौती, डकैती जैसे संगीन अपराध करने लगा. आरोपी पंचकूला क्षेत्र में दबदबा बनाने व लोगों को डरा धमकाने व फिरौती मांगने की वारदात करता था.