चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अब विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंटों पर नकेल कसेगी. फर्जी तरीके से काम करने वाले ट्रैवल एजेंटों और एजेंसियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार शीतकालीन सत्र में कानून लाने जा रही है. जिसे रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन ऑल दी ट्रैवल एजेंसी एक्ट का नाम दिया गया है. ये जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दी. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हरियाणा में कबूतर बाजी की घटनाएं हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि लोग अपनी जमीनें बेच कर एजेंटों के चंगुल में फंस रहे हैं. पहले ऐसे कबूतरबाजों को पकड़ने के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी. तब भी कई लोग गिरफ्तार किए गए थे. फिर से कबूतरबाजी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. अनिल विज ने बताया कि हमने 17 अप्रैल 2023 को दोबारा एसआईटी बनाई जिसने अभी तक 509 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा 625 एफआईआर कर उनसे 2 करोड़ 94 लाख 38 हजार 300 रुपये बरामद किए हैं. दोनों एसआईटी ने कुल 1008 एफआईआर दर्ज की हैं. 662 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे 4 करोड़ 75 लाख 96 हजार 100 रुपए बरामद किए हैं. अब कबूतरबाजों के खिलाफ हम कानून बनाने जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन ऑफ द ट्रैवल एजेंसी एक्ट इसी सत्र में लागू कर देंगे.