हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कबूतरबाजों के खिलाफ कानून लाएगी सरकार, गृहमंत्री बोले- लोगों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - हरियाणा में कबूतरबाजी

Law Against Fake Travel Agents And Agencies In Haryana: हरियाणा सरकार ने कबूतरबाजों (फर्जी ट्रैवल एजेंटों और एजेंसियों) पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार शीतकालीन सत्र में हम कबूतरबाजों को रोकने के लिए एक्ट पेश करने जा रहे हैं.

Home Minister Anil Vij
Home Minister Anil Vij

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 6:19 PM IST

कबूतरबाजों के खिलाफ कानून लाएगी सरकार

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अब विदेश भेजने वाले फर्जी एजेंटों पर नकेल कसेगी. फर्जी तरीके से काम करने वाले ट्रैवल एजेंटों और एजेंसियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार शीतकालीन सत्र में कानून लाने जा रही है. जिसे रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन ऑल दी ट्रैवल एजेंसी एक्ट का नाम दिया गया है. ये जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दी. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हरियाणा में कबूतर बाजी की घटनाएं हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि लोग अपनी जमीनें बेच कर एजेंटों के चंगुल में फंस रहे हैं. पहले ऐसे कबूतरबाजों को पकड़ने के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी. तब भी कई लोग गिरफ्तार किए गए थे. फिर से कबूतरबाजी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. अनिल विज ने बताया कि हमने 17 अप्रैल 2023 को दोबारा एसआईटी बनाई जिसने अभी तक 509 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा 625 एफआईआर कर उनसे 2 करोड़ 94 लाख 38 हजार 300 रुपये बरामद किए हैं. दोनों एसआईटी ने कुल 1008 एफआईआर दर्ज की हैं. 662 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे 4 करोड़ 75 लाख 96 हजार 100 रुपए बरामद किए हैं. अब कबूतरबाजों के खिलाफ हम कानून बनाने जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि रजिस्ट्रेशन एवं रेगुलेशन ऑफ द ट्रैवल एजेंसी एक्ट इसी सत्र में लागू कर देंगे.

अनिल विज ने कहा कि हम अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसकी कड़ी में कबूतरबाजों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है. एक्ट पास होने के बाद नियम बनाए जाएंगे. ताकि लोग लीगल तरीके से विदेश जाएं. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी हैं.इन नंबरों पर शिकायत आने पर, उसे SIT को भेजा जाता है. ये हेल्पलाइन नंबर 805303400 है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक, सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का ऐलान- 28 दिसंबर को SYL को लेकर बैठक, PWD के 8 टोल बंद करने की घोषणा

ये भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष ने संसद की सुरक्षा में चूक पर दी प्रतिक्रिया, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर दी अहम जानकारी

Last Updated : Dec 14, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details