हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के गृह मंत्री बने अनिल विज, बोले- अब कोई आ गया है, जो जनता की सुनेगा - anil vij latest interview

गृह मंत्री बने अनिल विज ने साफ कर दिया है कि उनकी गब्बर की पहचान उनके इस कार्यकाल में भी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि वो खुद अब नहीं बदले सकते, गब्बर इज़ बैक.

home minister anil vij

By

Published : Nov 15, 2019, 5:36 PM IST

चंडीगढ़: अंबाला विधानसभा सीट से छठी बार विधायक बनने वाले अनिल विज को इस बार बड़ा मंत्रालय दिया गया है. उन्हें हरियाणा सरकार में गृह मंत्रालय का पदभार दिया गया है. अपना पदभार संभालने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वो सीएम और पार्टी के विश्वास पर खरे उतरेंगे.

अनिल विज ने लगातार दूसरी बार बतौर कैबिनेट मंत्री अपना पदभार संभाला है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं जनता को ये विश्वास दिलवाना चाहता हूं कि अगर उनके साथ किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो जनता को ये भरोसा हो कि हमारे साथ पुलिस है और कोई व्यक्ति खड़ा है.

अनिल विज बोले- अब कोई आ गया है, जो जनता की सुनेगा

'प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी को नियंत्रित करूंगा'
अनिल विज ने कहा कि मैं अपने विभागों को चुस्त-दुरुस्त और ठीक करने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी जैसी समस्याओं को मैं पूरी तरह से नियंत्रित करने का काम करूंगा.

ये भी पढ़ें- बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से ईटीवी भारत की EXCLUSIVE बातचीत

'गब्बर इज़ बैक'
अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि मैं इस उम्र में अपनी कार्यप्रणाली नहीं बदल सकता. मैं जैसा हूं मैं वैसा ही रहूंगा और जिस ढंग से पहले काम करता था उसी ढंग से आगे भी करता रहूंगा, गब्बर इस बेक.

हरियाणा सरकार में गृह मंत्री बनने पर क्या बोले विज
पिछली सरकार में 5 वे नंबर पर मंत्री पद की शपथ और कमजोर विभाग, लेकिन इस बार पहले नंबर पर शपथ और सबसे बड़ा गृह विभाग दिए जाने के सवाल पर विज ने कहा पार्टी की मर्जी होती है जहां खड़ा करें. मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए कोई पद जैसी चीजें मैटर नहीं करती, मुझे जहां खड़ा किया जाता है मैं वहीं पर खड़ा रहता हूं.

'अब कोई आया है जो जनता की सुनेगा'
पुलिस विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी पर गृह मंत्री ने कहा कि इस कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता को मुझ पर पूरा भरोसा रखना चाहिए कि हरियाणा में कोई व्यक्ति आ गया है जो उनकी सुनेगा भी और उनके लिए कार्य भी करेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट: अनिल विज बने मंत्री, अंबाला कैंट से 6 बार हासिल कर चुके हैं जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details