हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को प्रदेश में 1066 नए मामले आए सामने, 13 मरीजों की मौत

सोमवार को हरियाणा में 1066 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1225 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट करीब 92 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में अभी भी 10,401 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

latest corona update haryana
सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1066 नए मामले आए सामने, 13 मरीजों की हुई मौत

By

Published : Oct 12, 2020, 9:58 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. अब प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. सोमवार हरियाणा में कोरोना के 1066 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. लेकिन नए मामलों से ज्यादा मरीज तेजी से ठीक हुए हैं.

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 274 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 162, हिसार 61, सोनीपत 50, रेवाड़ी 64 और कुरुक्षेत्र में 51 मिले. हरियाणा में अब तक 1,43,221 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,401 एक्टिव मरीज हैं.

सोमवार को प्रदेश में 1066 नए मामले आए सामने

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. सोमवार को एक दिन में 1225 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया हुआ है. ठीक होने वाले मरीजों में 233 गुरुग्राम, 159 फरीदाबाद, 88 हिसार, 79 पंचकूला, 66 सिरसा, 79 पानीपत से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.63 प्रतिशत हो गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,31,228 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में सोमवार को 13 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1,592 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. सोमवार को मरने वालों में 2 झज्जर, 2 भिवानी, 3 हिसार, 2 सिरसा, 1 कुरुक्षेत्र, 2 पानीपत और 1 गुरुग्राम में मरीजों की मौत हुई है.

वहीं इस समय 240 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 206 ऑक्सीजन सपोर्ट और 34 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 22,28,869 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 20,80,161की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,487 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा की रिकवरी दर भी 92 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. वहीं करीब 38 दिन में हरियाणा में मरीज डबल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नूंह में 2 नए कोरोना मरीज आए सामने, रिकवरी दर बढ़कर पहुंची 92.94 प्रतिशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details