चंडीगढ़: सरकार की ओर से अनलॉक में जैसे-जैसे ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को एक दिन में हरियाणा 1283 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग नए मरीजों के कॉन्टैक्ट को ट्रेस कर रहा है.
बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 293 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 178, हिसार 65, सिरसा 51, फतेहाबाद 54, पंचकूला 54, रोहतक 80, अंबाला 56 और करनाल में 52 नए मरीज मिले. हरियाणा में अब तक 137398 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 11029 एक्टिव मरीज हैं.
हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. बुधवार को एक दिन में 1555 मरीज मिले. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 282 गुरुग्राम, 160 फरीदाबाद, 123 करनाल, 134 हिसार, 105 यमुनानगर, 99 अंबाला, 95 पानीपत और 98 पंचकूला से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 90.86 प्रतिशत हो गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 124841 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.