हरियाणा

haryana

शनिवार को हरियाणा में मिले 1743 नए कोरोना मरीज, 12 हजार 191 एक्टिव केस

By

Published : Oct 31, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 9:25 PM IST

शनिवार को एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना बम फूट पड़ा. एक दिन में 17 सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है.

latest-corona-update-haryana-31-october
latest-corona-update-haryana-31-october

चंडीगढ़:सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को एक दिन में हरियाणा 1743 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 498 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 282, हिसार 201, रोहतक 114, सोनीपत 102, सिरसा 53 और रेवाड़ी में 73 मिले. हरियाणा में अब तक 1,67,210 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 12,191 एक्टिव मरीज हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शनिवार को एक दिन में 1391 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 366 गुरुग्राम, 212 फरीदाबाद, 213 हिसार, 78 रोहतक और 51 सोनीपत में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.64 प्रतिशत हो गया है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में शनिवार को 12 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1789 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. शनिवार को मरने वालों में 3-3 हिसार और भिवानी, 2-2 गुरुग्राम और सोनीपत, 1-1 फरीदाबाद और अंबाला से हैं. वहीं इस समय 208 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 175 ऑक्सीजन सपोर्ट और 33 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 26,60,556 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 24,87,987 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,359 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 51 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा दिवस पर पलवल के 30 गांवों को बिजली विभाग का तोहफा, मिलेगी 24 घंटे बिजली

Last Updated : Oct 31, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details