हरियाणा

haryana

बुधवार को हरियाणा में 2063 मरीज ठीक, रिकवरी दर बढ़कर 88 प्रतिशत

By

Published : Sep 30, 2020, 10:19 PM IST

हरियाणा में बुधवार को 1625 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 14340 हो गई है. जबकि बुधवार को एक दिन में 2063 मरीज ठीक भी हुए.

latest corona update haryana 30 september
corona update haryana

चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में 1625 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है.

बुधवार को सबसे ज्यादा 282 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 155, हिसार 142, कुरुक्षेत्र 134, सोनीपत 119 और 113 पंचकूला मे मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 128599 हो गई है. जिनमें से इस समय 14340 एक्टिव मरीज हैं. बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में बुधवार को 2063 मरीज ठीक हुए. इनमें 284 गुरुग्राम, 206 फरीदाबाद, 236 कुरुक्षेत्र, 144 सोनीपत, 275 अंबाला, 125 पानीपत और 205 पंचकूला में ठीक हुए है. प्रदेश में अब तक 112877 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बुधवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 87.77 प्रतिशत हो गया है.

बुधवार को 26 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1382 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. बुधवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 3 यमुनानगर, 3 झज्जर, 2-2 गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, 1-1 अंबाला, रोहतक, भिवानी, कुरुक्षेत्र से हैं. इस समय 340 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 292 ऑक्सीजन सपोर्ट और 48 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

ये भी पढ़ें:-हाथरस गैंगरेप: चंडीगढ़ में लोगों ने यूपी सरकार और प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1920181 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 1784906 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6676 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 128599 मरीजों में से 112877 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 30 दिन में डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details