चंडीगढ़:सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को एक दिन में हरियाणा 1650 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 399 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 270, हिसार 195, रोहतक 106, सोनीपत 69, सिरसा 92 और रेवाड़ी में 84 मिले. हरियाणा में अब तक 1,65,467 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 11,851 एक्टिव मरीज हैं.
हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शुक्रवार को एक दिन में 1179 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 315 गुरुग्राम, 167 फरीदाबाद, 83 हिसार, 28 रोहतक और 46 सोनीपत में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.76 प्रतिशत हो गया है.