चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को एक दिन में हरियाणा 1248 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 346 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 190, हिसार 110, रेवाड़ी 82, सोनीपत 37, महेंद्रगढ़ 45, सिरसा 47 और रोहतक में 79 मिले. हरियाणा में अब तक 1,60,705 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,452 एक्टिव मरीज हैं.
हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. मंगलवार को एक दिन में 937 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 244 गुरुग्राम, 158 फरीदाबाद, 94 हिसार, 40 रोहतक और 70 सोनीपत में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92.41 प्रतिशत हो गया है.