चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रिमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को हरियाणा में 1795 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 2892 मरीज ठीक हुए. जिनको ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.
मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज 372 गुरुग्राम, 191 फरीदाबाद, 146 करनाल, 119 हिसार, 131 जींद और 98 यमुनानगर में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,14,870 हो गई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 19,888 है.
रिकवरी दर 81 प्रतिशत पार
मंगलवार को हरियाणा में 2892 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी दर 81.64 प्रतिशत हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा 415 गुरुग्राम, 348 जींद, 319 पंचकूला, 292 फरीदाबाद, 192 अंबाला और 158 पानीपत में ठीक हुए.