हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंगलवार को प्रदेश में सामने आए 940 नए केस, 12 मरीजों की हुई मौत

हरियाणा में कई दिनों बाद कोरोना के नए केस 1 हजार से कम आए हैं. मंगलवार को हरियाणा में 940 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 925 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत के पार चला गया है.

latest corona update haryana 20 october
latest corona update haryana 20 october

By

Published : Oct 20, 2020, 8:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में नए मामलों की तुलना में मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अनलॉक में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है. कई दिनों बाद हरियाणा में कोरोना के नए मामले एक हजार से कम आए हैं.

एक हजार से कम आए नए मामले

मंगलवार को एक दिन में हरियाणा 940 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. लेकिन ठीक हुए मरीजों ने चिंता की लकीर को धुंधला कर दिया है. अभी स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा मामले मिले

मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 255 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 109, रेवाड़ी 61, सोनीपत 41, रोहतक 49, पंचकूला 15, हिसार 88 और पलवल में 20 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,52,174 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,078 एक्टिव मरीज हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

इतने मरीज हुए ठीक

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. मंगलवार को एक दिन में 925 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 142 फरीदाबाद, 255 गुरुग्राम, 14 पानीपत, 50 सोनीपत, 45 रेवाड़ी और 10 पंचकूला से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92 फीसदी को पार गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,40,436 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

12 मरीजों ने तोड़ा दम

हरियाणा में मंगलवार को 12 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 1660 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं इस समय 197 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 169 ऑक्सीजन सपोर्ट और 28 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 24,06,566 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 22,49,081 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,311 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा की रिकवरी दर भी करीब 92 प्रतिशत के पार हो गई है. वहीं करीब 42 दिन में हरियाणा में मरीज डबल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनलॉक के साथ जींद की हवा में फिर घुला जहर, AQI पहुंचा 290 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details