हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार को हरियाणा में मिले 1476 नए मरीज, 23 की हुई मौत - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा में शुक्रवार को 1476 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 13,247 हो गई है. जबकि शुक्रवार को एक दिन में 1678 मरीज ठीक भी हुए.

latest corona update haryana 2 october
कोरोना एक्टिव मरीज हरियाणा

By

Published : Oct 2, 2020, 9:26 PM IST

चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 1476 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.

शुक्रवार को सबसे ज्यादा 261 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 157, हिसार 117, रोहतक 101, यमुनानगर 96 और 85 अंबाला में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,31,388 हो गई है. जिनमें से इस समय 13,247 एक्टिव मरीज हैं. बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में शुक्रवार को 1678 मरीज ठीक हुए. इनमें 264 गुरुग्राम, 222 फरीदाबाद, 129 रोहतक, 132 हिसार, 124 यमुनानगर, 114 पानीपत, 106 रेवाड़ी और 95 अंबाला में ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1,16,716 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. शुक्रवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 88.83 प्रतिशत हो गया है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

शुक्रवार को 23 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1425 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. शुक्रवार को मरने वालों में 3 पानीपत, 2 यमुनानगर, 2 गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद, 2 करनाल, 3 हिसार, 2 जींद, 2 फतेहाबाद, 2 चरखी दादरी और 1 की मौत पंचकूला में हुई. इस समय 312 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 272 ऑक्सीजन सपोर्ट और 40 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-शनिवार को होगी हरियाणा कांग्रेस की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 19,73,593 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 18,35,720 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6485 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 1,31,388 मरीजों में से 1,16,716 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 31 दिन में डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details