हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को प्रदेश में सामने आए 1201 नए केस, 8 मरीजों की हुई मौत - haryana new corona case

सोमवार को हरियाणा में 1201 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1160 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत के पार चला गया है.

latest corona update haryana 19 october
latest corona update haryana 19 october

By

Published : Oct 19, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:12 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में नए मामलों की तुलना में मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अनलॉक में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है. अब ये मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं.

सोमवार को एक दिन में हरियाणा 1201 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. लेकिन ठीक हुए मरीजों ने चिंता की लकीर को धुंधला कर दिया है. अभी स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 228 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 153, रेवाड़ी 132, सोनीपत 71, रोहतक 61, पंचकूला 18, हिसार 118 और पलवल में 37 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,51,234 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,075 एक्टिव मरीज हैं.

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. सोमवार को एक दिन में 1160 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 201 फरीदाबाद, 253 गुरुग्राम, 53 पानीपत, 52 सोनीपत, 78 रेवाड़ी और 52 पंचकूला से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92 फीसदी को पार गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,39,511 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में सोमवार को 8 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 1648 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं इस समय 186 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 158 ऑक्सीजन सपोर्ट और 28 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 23,87,906 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 22,31,220 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,452 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा की रिकवरी दर भी करीब 92 प्रतिशत के पार हो गई है. वहीं करीब 42 दिन में हरियाणा में मरीज डबल हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details