चंडीगढ़: हरियाणा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में नए मामलों की तुलना में मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अनलॉक में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है. अब ये मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में हरियाणा 1148 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. लेकिन ठीक हुए मरीजों ने चिंता की लकीर को धुंधला कर दिया है. अभी स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 271 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 159, हिसार 118, सोनीपत 47, रोहतक 129, पंचकूला 37, सिरसा 72 और पलवल में 26 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,49,081 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,265 एक्टिव मरीज हैं.
हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शनिवार को एक दिन में 1318 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 148 फरीदाबाद, 322 गुरुग्राम, 69 रेवाड़ी, 108 सोनीपत, 104 हिसार और 105 करनाल से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92 फीसदी को पार गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,37,176 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.