चंड़ीगढ़: सरकार की ओर से मिल छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को हरियाणा में 1818 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,13,075 हो गया है. जिनमें से करीब 80.37 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 314 गुरुग्राम, 251 फरीदाबाद, 104 करनाल-हिसार में मिले, 99 मरीज कुरुक्षेत्र, 96 रोहतक और 92 अंबाला में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 21,014 हो गई है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. अब तक मिले 1,13,075 मरीजों में से 90,884 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें सोमवार को 2187 मरीज ठीक हुए. ठीक होने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा 295 गुरुग्राम, 285 फरीदाबाद, 254 सिरसा, 235 कुरुक्षेत्र, 176 पंचकूला, 149 हिसार, 130 अंबाला और 100 फतेहाबाद में ठीक हुए.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज एक दिन में 28 की मौत
हरियाणा में अब तक 1177 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जिनमें 28 की मौत सोमवार को हुई. सोमवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 4 जींद, 3 पंचकूला, 3 कुरुक्षेत्र, 2-2 हिसार, सिरसा, यमुनानगर, कैथल, 1-1 गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह से हैं.
हरियाणा में अब 17,06,758 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 15,87,365 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं करीब 6318 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं हरियाणा में करीब 1,29,185 मरीज सर्विलांस पर हैं. हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27 दिन में डबल हो रही है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में नहीं होने देंगे ऑक्सीजन की कमी: स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा में इस समय करीब 378 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनमें से 59 वेंटिलेटर पर और 319 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. प्रदेश में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री भी सख्त हो गए हैं. उन्होंने प्रदेश के तीनों ऑक्सीजन प्लांटों को ऑक्सीजन पूर्ति के निर्देश दिए हैं.