हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Lata Mangeshkar Birthday: सीएम मनोहर लाल ने भारत रत्न लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई - हरियाणा मुख्यमंत्री बधाई लता मंगेशकर

Lata Mangeshkar Birthday: आज भारतीय सिनेमा की सबसे सम्मानित और भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. इस मौके हरियाणा के सीएम ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

Lata Mangeshkar Birthday
सीएम मनोहर लाल ने भारत रत्न लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई

By

Published : Sep 28, 2021, 9:59 AM IST

चंडीगढ़:भारतीय सिनेमा में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज जन्मदिन है. लता मंगेशकर आज वह 92 साल (Lata Mangeshkar 92 Birthday) की हो गई हैं. आज उनके लाखों फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे हैं. वहीं हरियाणा के पीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी लता मंगेशकर को ट्वीट कर बधाई दी है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लिखा कि, 'भारत रत्न व अपने कर्णप्रिय सुर से हर भारतीय के मन में स्थान बनाने वाली आदरणीय @mangeshkarlata जी को जन्मदिन की ढे़र सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. आप स्वस्थ रहें व दीघार्यु हों, ईश्वर से यही मंगल कामना करता हूं.' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के लिए ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई. उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है. भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान किया जाता है. व्यक्तिगत रूप से, उनका आशीर्वाद महान शक्ति का स्रोत है. मैं लता दीदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

ये पढ़ें- हैप्पी बर्थडे :लता मंगेशकर को जहर खिलाकर फरार हुआ था ये शख्स, 3 महीने बाद बची थी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details