हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन, अब तक 3 उम्मीदवार वापस ले चुके हैं नाम - चंडीगढ़

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है. नाम वापस लेने के इच्छुक उम्मीदवार आज 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन

By

Published : Apr 26, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 7:55 AM IST


चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं, उनमें से नाम वापस लेने के इच्छुक उम्मीदवार आज अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों को अपना नाम वापस लेना है वो आज दोपहर 3 बजे तक ऐसा कर सकते हैं . फिलहाल रोहतक लोकसभा क्षेत्र से 1 उम्मीदवार और गुरुग्राम से 2 उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले चुके हैं.

63 उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद्द
नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन तक कुल 303 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान कमियां पाए जाने के बाद 63 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए थे.

अंबाला और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 5-5, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से 7-7 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए जा चुके हैं. इसके अलावा सिरसा जिले से 1, हिसार से 18, करनाल से 10 और फरीदाबाद से 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं.

63 नामांकन रद्द होने और 3 नाम वापस होने के अब सभी लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 237 उम्मीदवार में मैदान में हैं.

Last Updated : Apr 26, 2019, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details