चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं, उनमें से नाम वापस लेने के इच्छुक उम्मीदवार आज अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. नामांकन पत्र वापस लेने का आज आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों को अपना नाम वापस लेना है वो आज दोपहर 3 बजे तक ऐसा कर सकते हैं . फिलहाल रोहतक लोकसभा क्षेत्र से 1 उम्मीदवार और गुरुग्राम से 2 उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले चुके हैं.
63 उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद्द
नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन तक कुल 303 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी के दौरान कमियां पाए जाने के बाद 63 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए थे.