चंडीगढ़:हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े लगातार बीजेपी नेताओं के साथ मंत्रणा कर रहे हैं. अपने 3 दिन के चंडीगढ़ दौरे के दौरान 2 दिन जहां बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों से चर्चा की. वहीं आज तीसरे और अंतिम दिन विनोद तावड़े जिला प्रभारियों और पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.
विनोद तावड़े के समक्ष विधायकों की तरफ से क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया. वहीं किसान आंदोलन को लेकर विधायक कैसे लोगों में जाकर अपनी बत रख सकते हैं इसको लेकर भी चर्चा की गई. विधायकों से सरकार के काम को लेकर फीड बैक भी लिया गया. जानकारी के मुताबिक विधायकों की तरफ से अफसरशाही हावी होने की भी कई शिकायतों को प्रभारी के समक्ष रखा गया है.
बीजेपी विधायक संजय सिंह ने प्रभारी के दौरे को इंटरेक्शन बताया. संजय सिंह के अनुसार उनसे परिचय लिया गया है और हलके में विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई. संजय सिंह ने कहा कि सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है और सभी 90 हलकों में समान विकास कार्य किया जा रहा है.