हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के दौरे का आखिरी दिन, जिला प्रभारियों और पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा - विनोद तावड़े बीजेपी विधायक बैठक

विनोद तावड़े के समक्ष विधायकों की तरफ से क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया. किसान आंदोलन को लेकर विधायक कैसे लोगों में जाकर अपनी बत रख सकते हैं इसको लेकर भी चर्चा की गई.

vinod tawde bjp mla meeting
BJP प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के दौरे का आखिरी दिन

By

Published : Jan 21, 2021, 10:50 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े लगातार बीजेपी नेताओं के साथ मंत्रणा कर रहे हैं. अपने 3 दिन के चंडीगढ़ दौरे के दौरान 2 दिन जहां बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों से चर्चा की. वहीं आज तीसरे और अंतिम दिन विनोद तावड़े जिला प्रभारियों और पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.

विनोद तावड़े के समक्ष विधायकों की तरफ से क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया. वहीं किसान आंदोलन को लेकर विधायक कैसे लोगों में जाकर अपनी बत रख सकते हैं इसको लेकर भी चर्चा की गई. विधायकों से सरकार के काम को लेकर फीड बैक भी लिया गया. जानकारी के मुताबिक विधायकों की तरफ से अफसरशाही हावी होने की भी कई शिकायतों को प्रभारी के समक्ष रखा गया है.

बीते रोज विधायकों से मिले बीजेपी प्रदेश प्रभारी

बीजेपी विधायक संजय सिंह ने प्रभारी के दौरे को इंटरेक्शन बताया. संजय सिंह के अनुसार उनसे परिचय लिया गया है और हलके में विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गई. संजय सिंह ने कहा कि सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है और सभी 90 हलकों में समान विकास कार्य किया जा रहा है.

वहीं किसान आंदोलन को लेकर विधायकों की नाराजगी के सवाल पर संजय सिंह ने कहा विधायक नाराज नहीं हैं. विपक्ष के पास कोई विकास का मुद्दा नहीं बचा है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में चौथे दिन 1583 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

गौरतलब है कि 2 दिनों तक प्रभारी विनोद तावड़े ने विधायको से चर्चा की. दूसरे दिन मंत्रियों से भी मंत्रणा की गई. वहीं दूसरे दिन मुख्यमंत्री के साथ रात्रि भोज भी हुआ, जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी हुई. मुख्यमंत्री के साथ संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. विनोद तावड़े के समक्ष रखे गए सुझावों और शिकायतों समेत किसान आंदोलन के मौजूदा हालातों पर हुई चर्चा को पार्टी हाइकमान के समक्ष रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details